इगास के दिन केशर पंवार का नया गीत रिलीज़,टायटल ने खींचा दर्शकों का ध्यान।

0

उत्तराखंड के संगीतप्रेमियों के लिए आज सुबह ही केशर पंवार ने नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़ ‘पंचनामा ‘ रिलीज़ किया है,केशर पंवार के कई गीत मिलियन क्लब में शामिल हैं,जब भी इनका नया गीत रिलीज़ होता है वो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लग जाता है,ठेठ पहाड़ी शब्दों का मिश्रण और हर जनरेशन के हिसाब से तैयार गीत श्रोताओं को खूब पसंद आते हैं।

पढ़ें यह खबर:  दिल्ली में लोकपर्व इगास को मिली नई पहचान,पीएम मोदी ने की अनिल बलूनी की तारीफ़।

केशर पंवार के गीतों की बड़ी लम्बी सूची है जिनको लिखने लग जाएँ तो पूरी खबर उन्हीं पर ख़त्म ना हो लेकिन कुछ चुनिंदा गीत हैं जो चर्चाओं में रहते हैं जिनमें छल कपट, कैन भरमाई (कोदू झंगोरु साटि ),द्वी राति कु जप,अमरा बान  और इसी साल के शुरुआत में रिलीज़ हुआ गीत माखू जनु खूब चर्चाओं में रहते हैं,और अब इसी कड़ी में एक अलग अंदाज और टायटल के साथ ‘पंचनामा’ गीत रिलीज़ हुआ है।

पढ़ें यह खबर: भारत स्काउट्स और गाइड्स ने टिहरी गढ़वाल के सुनील गरवान को दिया बड़ा जिम्मा

वैसे पंचनामा का तो आप अर्थ अच्छे से जानते ही होंगे,कि कानूनन प्रक्रिया में ये शब्द इस्तेमाल होता है और किसी घटना से जुड़े हुए लोगों के बयान इसमें होते हैं और जैसा कि नाम ही है पंचनामा तो इसमें पांच लोग जिनकी देखरेख में ये दस्तावेज तैयार होता है उसके रिकॉर्ड को ही पंचनामा कहा जाता है,ग्रामीण क्षेत्रों में पंचों की राय को ही सर्वमान्य माना जाता था,तो ठीक केशर पंवार के गीत में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला,आजकल समाज में कई केस ऐसे नजर आते हैं जिसमें रिश्ते तार-तार हो जाते हैं,कहीं ना कहीं एक गीतकार या कहानीकार समाज से ही प्रेरित होकर गीत लिखता है।

पढ़ें यह खबर: चंद्रा छोरी ने की धमाकेदार वापसी,रिलीज़ होते ही हो रहा वायरल।

इस गीत में भी कुछ ऐसा ही है कि नायक अपनी नायिका से कहता है कि किस किस के बयान लोगी या कितने लोगों से अपनी झूठी गवाही दोगी अब पंचनामा नहीं हो सकता,गीत में अजय सोलंकी और साक्षी चौहान ने मुख्य भूमिका निभाई है,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है और इसका निर्देशन सैंडी गुसाईं ने किया है।गीत का संगीत राकेश भट्ट और पवन गुसाईं ने तैयार किया है।उत्तराखंड के लोकपर्व इगास के दिन इस गीत को रिलीज़ किया गया है और दर्शक इस गीत को खूब पसंद भी कर रहे हैं,अजय के अभिनय के साथ ही सैंडी गुसाईं का निर्देशन भी खूब तारीफें बटोर रहा है।

आप भी वीडियो का आनंद लीजिए।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version