चंद्रा छोरी ने की धमाकेदार वापसी,रिलीज़ होते ही हो रहा वायरल।

0

उत्तराखंड के गीतों को सुपरहिट बनाने में डीजे वालों का भी अहम् योगदान है जी शादी समारोह में नए-नए पहाड़ी गीतों को बजाकर उन्हें जन-जन तक पहुंचाते हैं ऐसा ही एक गीत हर सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोताओं की पसंद बना रहता है वो है चंद्रा छोरी,इस गीत को उत्तराखंड के कई गायकों ने अपने अपने अंदाज में गाया है लोकगायक अनिल बिष्ट,जगदीश बकरोला और मनमोहन गौनियाल ने इसे गाया है,ये गीत पहाड़ों में इतना लोक्रपिय है कि पहाड़ी बैंड पर भी ये गीत आज तक अपनी जगह बनाए हुआ है,अब इसी कड़ी में एक और गीत जुड़ गया है चंद्रा छोरी रिटर्न।

45290-2chandra-chhori-made-an-explosive-comeback-going-viral-as-soon-as-it-was-released

पढ़ें यह खबर: बच्चू दा की बरात सोशल मीडिया पर छाई,दर्शक बोले हमारी कब होगी।

कल शाम मनमोहन गौनियाल ने अपने ऑफिसियल चैनल से चंद्रा छोरी रिटर्न म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया और ये गीत भी उनके सुपरहिट गीत चंद्रा छोरी के जितना ही श्रोताओं को पसंद आ रहा है,मनमोहन को चंद्रा छोरी गीत ने पहाड़ के घर-घर तक पहुँचाया पेशे से एक अध्यापक होने के बाद भी मनमोहन लगातार अपनी गायिकी से उत्तराखंडी श्रोताओं के बीच छाए रहते हैं,चंद्रा छोरी रिटर्न से फिर एक बार दर्शकों के बीच मनमोहन छाए हुए हैं।

पढ़ें यह खबर: केदार घाटी में चुनावी सरगर्मी,आखिर किसके सर सजेगा ताज।

किसी भी गीत का सेकंड पार्ट बनाना कई चुनौतियों से भरा हुआ है इसके पीछे दर्शकों की कई उम्मीदें जुडी होती हैं और वो कहीं ना कहीं पहले गीत से इसकी तुलना करने लग जाते हैं,मनमोहन गौनियाल ने अपने सुपरहिट गीत के दूसरे वर्जन को भी उसी अंदाज में गाया है और इस बार उनका साथ उत्तराखंड संगीत जगत में अपने संगीत की धाक जमाने वाले डीजे ए वायरस ने संगीत दिया है,और इसका रिदम सुभाष पांडे ने तैयार किया है।

पढ़ें यह खबर: Chhupte Chhupte short Film Review: कांसेप्ट और आम आदमी कनेक्शन बना रहा दर्शकों को दीवाना।

कई दर्शक इस बात से भी खफा हैं कि बार बार एक ही गीत गाने से क्या हो जाता है तो कई इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं,किसी लोकगीत को बेहतर ढंग से श्रोताओं के बीच पहुँचाना मनमोहन का एक बेहतरीन प्रयास है जिससे ये गीत नई पीढ़ी के श्रोताओं तक भी पहुँच सके,इसका वीडियो भी नए अंदाज में तैयार किया गया है वीडियो में अजय सोलंकी और प्राची पंवार कमली मुख्य भूमिका में हैं।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की हिली क़्वीन बनी दीक्षा,दे रहीं हैं धड़ाधड़ हिट।

चंद्रा छोरी रिटर्न का निर्देशन विजय भारती ने किया है और ट्रेंड के हिसाब से जबरदस्त डांस स्टेप्स तैयार किए हैं,अजय और प्राची दोनों ही मंझे हुए कलाकार हैं जिन्होंने इस गीत को और भी ख़ास बनाया है,वीडियो का फिल्मांकन और संपादन शानदार ढंग से नागेंद्र प्रसाद ने किया है,गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और आने वाले दिनों में चंद्रा छोरी का ये नया अंदाज डीजे पर थिरकने वालों की पसंद बनेगा।

यहाँ देखिए वीडियो: 

देखिए मनमोहन गौनियाल ने क्या कुछ कहा चंद्रा छोरी रिटर्न को लेकर:

 

Exit mobile version