पहाड़ी गीतों ने इन दिनों धूम मचा रखी है,उत्तराखंड के संगीत की अब दुनिया दीवानी हो चुकी है,कभी फ्वां बागा रे,चैत्वाली,फ्योंलड़िया जैसे कुछ चुनिंदा ही गीत थे जिनको उत्तराखंड से बाहर भी जाना जाता है,पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया के बढ़ते चलन और रील्स के चलते अब पहाड़ी गीत पूरी दुनिया में छाए हुए हैं,गुलाबी शरारा के बाद अब लगातार उत्तराखंड के गीत ट्रेंडिंग में चल रहे हैं,इसका पूरा श्रेय उन सभी कलाकारों को जाता है जो कड़ी मेहनत से उत्तराखंड के संगीत को विश्व स्तर पर पहुँचाने के लिए प्रयासरत हैं।
पढ़ें यह खबर: Chhupte Chhupte short Film Review: कांसेप्ट और आम आदमी कनेक्शन बना रहा दर्शकों को दीवाना।
Rohit Bhandari ऑफिसियल चैनल से नया म्यूजिक वीडियो ‘बच्चू दा त्यार बरात’ रिलीज़ हुआ है,जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,इस गीत को चंद्र शेखर टम्टा ने लिखा है और महेश कुमार व मनोज आर्य ने आवाज दी है,रोहित भंडारी ने इसमें संगीत दिया है,वीडियो में नीरज घुघतियाल,महेश सुन्द्रियाल,गणेश आर्य एवं तुषार आर्य ने शानदार अभिनय किया है,दिनेश शर्मा ने वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन किया है,तुषार ने अभिनय के साथ वीडियो को कोरियोग्राफ भी किया है,निर्देशन रोहित भंडारी और दिनेश शर्मा ने किया है।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की हिली क़्वीन बनी दीक्षा,दे रहीं हैं धड़ाधड़ हिट।
बच्चू दा एक शानदार वीडियो बनकर तैयार हुआ है,जिसमें बच्चू दा एक ऐसा किरदार है जो बहुत भोला है जिसे पहाड़ में लाटा कहा जाता है,ऐसे ही बच्चू दा की शादी तय हो जाती है तो उसके दोस्त उसे बताते हैं कि हम तेरी शादी में क्या-क्या करेंगे इसी को शानदार वीडियो में दर्शाया गया है,सभी कलाकारों का अभिनय शानदार है खासकर बच्चू दा का किरदार निभाने वाले गणेश आर्य ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है वो किसी भी मौके पर बनावटी नहीं लगे मानो प्रतीत होता है कि वो सच में बच्चू दा ही हों।
पढ़ें यह खबर: Daddi Ku Baksa Film Review :दद्दी कु बक्सा डिजिटल पर मचा रही धमाल।
वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं कुछ तो ये लिख रहे हैं कि बच्चू दा की भी शादी हो गई मेरी ना जाने कब होगी। कुल मिलाकर पहाड़ी कांसेप्ट और कलाकारों के अभिनय से ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है,निर्माता ने वीडियो को मजेदार मोड़ पर ख़त्म किया है और हो सकता है आने वाले दिनों में बच्चू दा की पूरी बारात देखने को मिले।
फ़िलहाल आप इस वीडियो का आनंद लीजिए।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।