Chhupte Chhupte short Film Review: कांसेप्ट और आम आदमी कनेक्शन बना रहा दर्शकों को दीवाना।

0

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की खान भरी हुई है इसका परिचय समय-समय पर यहाँ के कलाकार अपनी कला से दे देते हैं,एक तरफ उत्तराखंड सिनेमा जगत में बड़े परदे की फ़िल्में बन रही हैं तो वहीँ कई शार्ट फिल्मों का निर्माण भी हो रहा है ऐसी ही एक शार्ट फिल्म ‘छुपते छुपते इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है,आम आदमी से जुडी ये कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है,और इसके कॉनसेप्ट की भी खूब तारीफ़ हो रही है।

45274-2chhupte-chhupte-short-film-review-the-concept-and-the-common-man-connection-is-making-the-audience-crazy

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की हिली क़्वीन बनी दीक्षा,दे रहीं हैं धड़ाधड़ हिट।

Sidh Bhoj प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म ‘छुपते छुपते ‘Hoi यूट्यूब चैनल से रिलीज़ हुई है,ये कहानी एक आम आदमी से जुडी हुई है तभी ये दर्शकों को खूब पसंद आ रही है,एक किराएदार और मकान मालिक के बीच के द्वंद को काफी शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया है,एक तरफ जहाँ किरायेदार महीने का किराया नहीं दे पा रहा और मकान मालिक उसे हर दिन आकर धमकाता है ऐसा अक्सर एक आम नागरिक के साथ होता है,कभी कभार परिस्थतियाँ ऐसी बन जाती हैं कि समय पर किराया नहीं दे पाता।

पढ़ें यह खबर: Daddi Ku Baksa Film Review :दद्दी कु बक्सा डिजिटल पर मचा रही धमाल।

छुपते-छुपते एक शानदार कांसेप्ट है जो कि आजकल के घटनाक्रमों का शानदार चित्रण करता है,शार्ट फिल्म में एक रिटायर्ड मेजर हैं जिनके घर पर गोपाल और शांति किराए पर रहते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थति कुछ ठीक नहीं है घर के खर्चे इतने हैं कि कभी बच्चों की स्कूल की फीस तक नहीं भर पाते,किराया तो दूर की बात है,फिर गोपाल को एक दोस्त होमस्टे खोलने का विचार देता है और गोपाल मेजर साब के घर को ही होम स्टे बना देता है,फिर जो यात्री आते हैं उन्हें गोपाल अपने रिश्तेदार बताकर रुकवाता है,लेकिन एक दिन इसका खुलासा एक ब्लॉगर के जरिए हो जाता है,फिर कहानी दूसरे मोड़ में चली जाती है,लेकिन अंत काफी शानदार किया गया है।

पढ़ें यह खबर: शानदार संगीत के साथ पहाड़ वाली शादी की झलक दिखाता ये वीडियो,सोशल मीडिया पर हिट।

ये सिलसिला आगे चलता रहता है आप ये शार्ट फिल्म देखेंगे तो कलाकारों के अभिनय के कायल हो जाएंगे,स्टोरी काफी अच्छी है,बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी शानदार है,और आधे घंटे से कम समय की ये शार्ट फिल्म काफी कुछ कह जाती है,इसमें 3 गीत भी हैं जो काफी शानदार हैं,जिनमें माया उपाध्याय,संदीप सोनू और हेमंत पंत की आवाज है,इनका संगीत हेमंत पंत ने तैयार किया है,शार्ट फिल्म में उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका माया उपाध्याय ने शानदार अभिनय किया है,तरुण सिंघल गोपाल की भूमिका में हैं,और मेजर साब का रॉल गोपाल सिंह बिष्ट ने किया है,शार्ट फिल्म में युवराज बजेठा,इन्दर बिष्ट,आशुतोष मटेला,जिज्ञासा तिवारी ने भी शानदार काम किया है।

आम आदमी से जुडी ये शार्ट फिल्म आप जरूर देखिए। 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version