उत्तराखंड के गीत संगीत में इन दिनों युवा गायिका दीक्षा ढौंडियाल के गीतों की खूब धूम मची हुई है,सोशल मीडिया पर इनके कई सॉन्ग ट्रेंड कर रहे हैं,बहुत ही कम समय में दीक्षा ने श्रोताओं के बीच लोकप्रियता पाई है।जिप्सी सॉन्ग से चर्चा में आई हिली क़्वीन सही मायनों में उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की क़्वीन बन चुकी है और धड़ाधड़ हिट सॉन्ग दे रही है,अधिकांश गीत मिलियन क्लब में शामिल हो चुके हैं और सिलसिला जारी है।
पढ़ें यह खबर: Daddi Ku Baksa Film Review :दद्दी कु बक्सा डिजिटल पर मचा रही धमाल।
गौरा म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले दीक्षा ढौंडियाल का नया म्यूजिक वीडियो ‘मोहना’ रिलीज़ हुआ है,गीत को लिखा और कम्पोज़ दीक्षा ने ही किया और म्यूजिक Dj A Virus ने दिया है,दीपक रावत ने फिल्मांकन और संपादन का काम किया है,वीडियो में सतीश ओलिवर और दीक्षा नेगी मुख्य भूमिका में हैं,ये दीक्षा के ट्रैक से हटकर गीत है और इस अंदाज को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: पहाड़ी गीतों पर अपनी गायिकी से मिठास घोलते धनराज,वीडियो ने जीता दिल।
दीक्षा अब तक कई सुपरहिट गीत दे चुकी हैं जिनमें जिप्सी,कोका कोला,बिजोरा,लस्का कमरी,तंदूरी चिकन,इंस्टा बाँद जैसे कई गीत मिलियन क्लब में शामिल हैं,रील्स पर दीक्षा के गीत अक्सर ट्रेंड में रहते हैं,अपनी अलग तरह की गायिकी से कम समय में ही दीक्षा ने उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में अच्छा मुकाम पाया है,युवाओं के बीच दीक्षा खासी पसंद की जाती हैं,गायिकी के साथ ही दीक्षा अपने डांस मूव्स के लिए भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।
पढ़ें यह खबर: इंदर करिश्मा की जुगलबंदी सोशल मीडिया पर हिट,कुर्ती काली के डांस स्टेप्स वायरल।
ऐसे युवा कलाकार जब उत्तराखंड के संगीत को विश्व पटल पर रखते हैं तो दिल में ख़ुशी की अनुभूति होती है,दीक्षा को हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं जैसा नाम है हिली क़्वीन लम्बे अरसे तक उस पर अडिग रहें ऐसी कामना करते हैं,देखिए दीक्षा का ये गीत मोहना जो कि उनके चिर परिचित अंदाज से थोड़ा हटकर है लेकिन सुकून दिलाने वाला संगीत इसमें है।और इसमें जो कलाकार हैं दीक्षा नेगी वो भी अपने अभिनय से दर्शकों को जीतने में सफल हो रही हैं,सतीश की एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी कमाल का है।
यहाँ देखिए वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।