इस दीपावली कई गीत उत्तराखंड संगीत जगत में रिलीज़ हुए इस अवसर पर चैत्वाली फेम अमित सागर का नया म्यूजिक वीडियो ‘स्याली हे रूपा’ रिलीज़ हुआ,जैसा इन दिनों पहाड़ों में शादियों का सीजन शुरू हो गया है तो नौजवानों के लिए ये बेहतरीन गीत तैयार हुआ है।पहाड़ी रीति रिवाजों से सजा ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और जीजा स्याली की मीठी नोंक झोंक को खूब पसंद कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: सूरी सजवाण के गीतों की डीजे पर धूम,अब चिम्शी बाँद रिलीज़।
अमित सागर ऑफिसियल से नया म्यूजिक वीडियो ‘बड़ा भैजी की स्याली हे रूपा’ रिलीज़ हुआ है,पहाड़ी शादी में जो माहौल होता है और जो रौनक पहाड़ की शादियों में आती है वो सब एक वीडियो में पिरोया गया है,गणेश वीरान के लिखे इस गीत में अमित सागर की गायिकी का कमाल दिखा है,ज्यादा धूम धाम नहीं बस मिठास भरता ये गीत दीपावली के दिन संगीत की मिठाई जैसा है।
पढ़ें यह खबर: इस दिवाली अमित सागर मचाने वाले हैं धमाल,टीजर है बड़ा कमाल।
चैत्वाली रिटर्न के बाद अमित सागर ने शादियों के सीजन के लिए बेहतरीन गीत तैयार किया है,वीडियो में अजय सोलंकी,रूचि रावत और शशांक जमलोकी के साथ शिव आनंद दुबे मुख्य भूमिका में हैं,गीत हल्दी पर आधारित है और इसका शानदार चित्रण किया गया है,जीजा स्याली के बीच की मीठी नोंक झोंक को बेहतरीन अंदाज में दर्शाया गया है,और गीत के बोल बड़े आकर्षक लग रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: इंदर करिश्मा की जुगलबंदी सोशल मीडिया पर हिट,कुर्ती काली के डांस स्टेप्स वायरल।
वीडियो का फिल्मांकन दीपक रावत ने किया है और निर्देशन विजय भारती ने किया है,मेहमान नवाजी से लेकर हल्दी और विदाई तक का सटीक चित्रण किया गया है हालाँकि दर्शकों को शादी वाला हिस्सा थोड़ा गायब लगा लेकिन कुल मिलाकर एक बेहतरीन वीडियो बनकर तैयार हुआ है,Dj A Virus का संगीत बहुत ही शानदार है।आप भी अगर कहीं पहाड़ की शादी में जाने वाले हैं तो ये वीडियो जरूर देखना और खासकर नौजवान जिनको स्याली इम्प्रेस करनी है।
यहाँ देखिए वीडियो :
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।