इन दिनों पहाड़ी गीतों में छुणकी छोरी खूब धमाल मचा रहा है और सूरी सजवाण डीजे पर श्रोताओं की पहली पसंद बन चुके हैं,इनके कई गीत डीजे पर धमाल मचाते हैं काफी समय पहले आया हुआ गीत धोलेणि गौडी और हाल ही में रिलीज़ हुआ गीत ललिता भी खूब पसंद किया जा रहा है,सूरी अपने डीजे सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं और अब एक नया गीत इस लिस्ट में शामिल हो गया है,रांगड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले Chimsi Baand दीपावली के दिन रिलीज़ किया गया।
पढ़ें यह खबर: इस दिवाली अमित सागर मचाने वाले हैं धमाल,टीजर है बड़ा कमाल।
रांगड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले बीते दिन दीपावली के अवसर पर ‘चिम्शी बाँद ‘ वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया ये गीत भी सूरी सजवाण के अन्य गीतों की भांति रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया,एक तो सूरी की लेखनी और दूसरा इनका डीजे पैटर्न हर गीत में अलग झलकता है,इनकी लेखनी इतनी शानदार है कि श्रोताओं की जुबान पर इनके गीत जल्दी चढ़ जाते हैं और ये गीत इतने सुपरहिट होते हैं।
पढ़ें यह खबर: इंदर करिश्मा की जुगलबंदी सोशल मीडिया पर हिट,कुर्ती काली के डांस स्टेप्स वायरल।
सूरी सजवाण के कई गीत डीजे पर खूब धमाल मचाते हैं, छुणकी छोरी ,धोलेणि गौडी और अब चिम्शी बाँद भी उसी राह पर अग्रसर है,गीत का संगीत Dj A Virus ने तैयार किया है और इनके तो सभी गीत डीजे पर खूब धमाल मचाते हैं, इसके शुरुआती रुझानों को देखकर तो यही लगता है कि इस गीत का जादू भी चलने वाला है,वीडियो में आकाश नेगी बंटी और टीना नेगी मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का फिल्मांकन और संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है और कोरियोग्राफी सैंडी गुसाईं ने की है।
पढ़ें यह खबर: पन्नू और मिनी की जबरदस्त एक्टिंग,6 मिनट में काफी कुछ बता दिया।
जैसा कि चिम्शी बाँद डीजे सॉन्ग है तो सैंडी ने भी जबरदस्त डांस स्टेप्स तैयार किए हैं,आकाश और टीना ने भी जबरदस्त डांस स्टेप्स किए हैं सोशल मीडिया के साथ ही डीजे पर भी ये गीत खूब धमाल मचाएगा ऐसा प्रतीत होता है,सैंडी के डांस स्टेप्स पहले भी काफी वायरल होते रहे हैं और इसमें भी स्टेप्स शानदार हैं,रील्स के दौर में इसके स्टेप्स भी खूब पसंद किए जाएंगे और आने वाले दिनों में ये गीत जरूर रील्स प्रेमियों को पसंद आएगा।
यहाँ देखिए वीडियो :
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।