इस दिवाली अमित सागर मचाने वाले हैं धमाल,टीजर है बड़ा कमाल।

0
205

चैत्वाली फेम अमित सागर इन दिनों लगातार उत्तराखंड संगीतप्रेमियों को नई नई सौगात दे रहे हैं,हाल ही में अमित ने चैत्वाली रिटर्न्स (चैत्वाली 3) रिलीज़ किया था जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर भी इस धुन पर जमकर रील्स बन रही हैं,और अब शादियों के सीजन में कुछ ख़ास लाने वाले हैं जिसका टीजर बीते दिन रिलीज़ कर चुके हैं।

45251-2this-diwali-is-going-to-create-amit-sagar-the-teaser-is-very-amazing

पढ़ें यह खबर : पन्नू और मिनी की जबरदस्त एक्टिंग,6 मिनट में काफी कुछ बता दिया।

इन दिनों अमित सागर का चैत्वाली रिटर्न्स खूब धमाल मचा रहा है और सोशल मीडिया पर चैत्वाली रिटर्न्स छाया हुआ है और अब अमित नए वीडियो का टीजर लॉन्च कर चुके हैं,बीती शाम अमित सागर ऑफिसियल से ‘स्याली हे रूपा’ का टीजर लॉन्च हुआ है और कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित चैत्वाली के बाद एक और धमाका इस शादी के सीजन करने जा रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: इंदर करिश्मा की जुगलबंदी सोशल मीडिया पर हिट,कुर्ती काली के डांस स्टेप्स वायरल।

स्याली हे रूपा का टीजर काफी आकर्षक लग रहा है,टीजर में अजय सोलंकी,रूचि रावत और शशांक जमलोकी नजर आए ,टीजर को देखकर लगता है कि ये किसी शादी के दौरान होने वाले जीजा स्याली की मीठी नोंक झोंक को दर्शाता है,वीडियो काफी मजेदार होने वाला है इसका अंदाजा टीज़र से लगाया जा सकता है,गीत को गणेश वीरान ने लिखा है और Dj A Virus ने इसका म्यूजिक तैयार किया है,और इस बार शादियों के सीजन में ‘स्याली हे रूपा’ डीजे पर खूब धमाल मचा सकता है।

पढ़ें यह खबर: सूर्यपाल की ‘पहाड़ी क़्वीन’ धमाल मचा रही है,इंस्टा रील वालों के मजे ही मजे।

अब देखना होगा वीडियो में कितना धमाल मचता है और विजय भारती और अमित सागर की ये जोड़ी अब क्या नया लाने वाली है,फिलहाल ट्रेलर देखिए और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्याली हे रूपा वीडियो 1 नवंबर को अमित सागर ऑफिसियल चैनल पर रिलीज़ होगा तो देखना ना भूलें।

यहाँ देखिए टीज़र :

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिये हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।