पन्नू और मिनी की जबरदस्त एक्टिंग,6 मिनट में काफी कुछ बता दिया।

0

दीपावली की धकाधूम बाजारों में चल रही है और इन दिनों बाजारों में भी खूब रौनक छाई हुई है,उत्तराखंडी कलाकार भी अपने गीतों से दिवाली का तोहफा भेज रहे हैं और बीती शाम राम कौशल और मीना राणा का नया गीत मेरी राधा वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया रातों रात ही ये गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और खूब धमाल मचाने लगा है। 

45246-2pannu-and-minis-tremendous-acting-told-a-lot-in-6-minutes

पढ़ें यह खबर : इंदर करिश्मा की जुगलबंदी सोशल मीडिया पर हिट,कुर्ती काली के डांस स्टेप्स वायरल।

RRR म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले ‘मेरी राधा’ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है,गीत को राम कौशल ने लिखा और कंपोज़ किया है और स्वरकोकिला मीना राणा ने इस गीत के गायन में उनका साथ दिया है,गीत का संगीत और मिक्स मास्टर डीजे ए वायरस ने किया है,वीडियो में पन्नू गुसाईं और मिनी उनियाल मुख्य भूमिका में हैं वीडियो का फिल्मांकन गौरव कौशल,संपादन नागेंद्र प्रसाद,निर्देशन विजय भारती ने किया है।

पढ़ें यह खबर: सूर्यपाल की ‘पहाड़ी क़्वीन’ धमाल मचा रही है,इंस्टा रील वालों के मजे ही मजे।

गीत पति पत्नी पर आधारित है जिसमें पत्नी मायके जाने की बात करती है और पति कहता है कि पहाड़ों में अब ठण्ड पड़ने लग गई है तो कैसे रहूँगा,और घर का काम काज और चाय तक कौन बनाएगा पन्नू गुसाईं और मिनी उनियाल ने हमेशा की तरह जबरदस्त अभिनय किया है वीडियो के अंत में एक जबरदस्त सीन रखा गया है जिसकी दर्शकों को उम्मीद भी नहीं रही होगी,एक तरफ जहाँ पन्नू ,मिनी को मायके जाने से रोकते हैं तो वहीँ वीडियो के अंत में पता लगता है कि ये तो बस मायके भेजने का बहाना था मकसद तो कुछ और था,ये आप वीडियो देखेंगे तो पता लग जाएगा।

पढ़ें यह खबर: करवाचौथ पर रिलीज़ हुआ रोमांटिक वीडियो तेरु मेरु साथ,दर्शकों ने लुटाया प्यार

विजय भारती का निर्देशन शानदार है जो 6 मिनट की वीडियो में बहुत कुछ कहता है,डीजे ए वायरस का संगीत शानदार है और राम कौशल लगातार नए-नए गीतों से दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ रहे हैं,तो चलिए आप भी वीडियो का आनंद लीजिए।

हिली न्यूज़ की तरफ से आप सभी पाठकों,दर्शको को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं। 

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version