इन दिनों पहाड़ी गीतों की धूम पूरी दुनिया में मची हुई है युवाओं के प्रयासों से आज उत्तराखंड के संगीत में काफी नयापन देखने सुनने को मिल रहा है और इनको सुनने वालों की संख्या में पहले से काफी इजाफा हुआ है सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी गीत चंद सेकेंडों में ही देश दुनिया तक पहुँच जाता है बशर्तें उसमें संगीत अच्छा हो और कंटेंट में दम हो,रील्स जैसे प्लेटफॉर्म्स से पहाड़ के संगीत को और वैश्विक पहचान मिली है,इसी कड़ी में अब सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत ‘पहाड़ी क़्वीन’ भी जुड़ चुका है,इस गीत की शुरुआती प्रतिक्रियाओं से लगता है कि युवाओं को आने वाले दिनों में ये गीत खूब पसंद आने वाला है।
पढ़ें यह खबर: करवाचौथ पर रिलीज़ हुआ रोमांटिक वीडियो तेरु मेरु साथ,दर्शकों ने लुटाया प्यार
सूर्यपाल श्रीवाण युवाओं के बीच काफी लोक्रपिय हैं और वो युवा दर्शकों की पसंद को बारीकी से जानते हैं,और समय अनुसार अपने गीतों को युवाओं से जोड़ने का सार्थक प्रयास करते हैं,हाल ही में झुमैलो प्रोडक्शन के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो ‘पहाड़ी क़्वीन’ रिलीज़ हुआ है और अब ये गीत दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,सूर्यपाल की लेखनी हर बार दर्शकों को कुछ नया देकर जाती है,सूर्यपाल ट्रेंड को अच्छे से फॉलो कर रहे हैं और सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज़ को देखकर इस गीत की रचना की है।
पढ़ें यह खबर: लोकपर्व भिटौली को समझाता संदीप सोनू का ये वीडियो,देखिए आप भी।
जैसे इंस्टाग्राम पर पहाड़न के खूब हैशटैग चलते हैं और मैं पहाड़न बाँद पहाड़ी जैसे कई ताज युवतियों ने खुद को दे रखे हैं तो अब सूर्यपाल ने उन्हीं पहाड़नों को ‘पहाड़ी क़्वीन’ का टायटल दे दिया है,ये गीत गढ़वाली और अंग्रेजी शब्दों का बेहतरीन मिश्रण हैं जो इंस्टा प्रेमियों को खूब पसंद आएगा,तू छै मेरी क़्वीन मैं छुं तेरु किंग’ लव बर्ड्स के बीच अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक बढ़िया गीत बन सकता है।सूर्यपाल ने रिंग,मिसिंग,फोकस,ब्लर जैसे कई शब्दों का गीत में बेहतर प्रयोग किया है जो आम दर्शकों को समझने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।इसके साथ ही राजा ने इसमें रैप का शानदार तड़का भी लगाया है।
पढ़ें यह खबर: वीडियो रिव्यु : अमित सागर की चैत्वाली रिटर्न्स से बड़ी उम्मीदें,जानें क्या है इसमें ख़ास।
वीडियो पूरी तरह डांसिंग ट्रैक पर बना है इसमें अजय सोलंकी और प्राची पंवार ने शानदार डांस स्टेप्स किए हैं जो एक डांसिंग वीडियो में चाहिए होता है इसमें सब कुछ देखने को मिला,इस वीडियो को अंकित कुमार ने कोरियोग्राफ किया है और इनकी कोरियोग्राफी इन दिनों उत्तराखंडी म्यूजिक इंडस्ट्री में अलग पहचान बना रही है,गुलाबी शरारा जैसे सुपरहिट वीडियो की कोरियोग्राफी करने वाले अंकित अपने डांस की समझ से पहाड़ी गीतों को दूर-दूर तक अलग पहचान दिला रहे हैं और इनके हुक स्टेप्स काफी तेजी से वायरल भी होते हैं,शैलेन्द्र शैलू का संगीत काफी शानदार है जो दर्शकों को थिरकने पर मजबूर करेगा,फिल्मांकन थोड़ा और बेहतर होता तो ये वीडियो और आकर्षक हो सकता था।
यहाँ देखिए वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।