उत्तराखंड के युवा कलाकारों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है,इसका उदाहरण यहाँ के गीत संगीत में देखने को मिलता है,आज उत्तराखंड के संगीत को दुनिया में नई पहचान मिल रही है,संगीत में कई तरह के प्रयोगों से अब यहाँ के गीत पहाड़ की सीमाओं को लांघकर देश विदेशों में पहुँच चुके हैं,इन्हीं में से एक युवा कलाकार हैं यश डी मित्तल जो अपने वीडियो की गुणवत्ता में बॉलीवुड की बराबरी कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: वीडियो रिव्यु : अमित सागर की चैत्वाली रिटर्न्स से बड़ी उम्मीदें,जानें क्या है इसमें ख़ास।
देहरादून निवासी यश डी मित्तल बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं,गायन के साथ ही यश एक अच्छे संगीतकार भी हैं और अभिनय में भी कमाल कर रहे हैं,एक मॉडल के तौर पर यश कई प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुके हैं और हाल ही में एक मैगजीन की कवर स्टोरी भी बन चुके हैं।यश हिंदी,पंजाबी के साथ ही अपनी बोली भाषा पर भी गीत बना रहे हैं।
पढ़े यह खबर: पहाड़ की हर नारी का दर्द दिखाता एक वीडियो ,रेशमा शाह ने दी है आवाज।
साल भर के अंदर ही यश ने कई बेहतरीन प्रोजेक्ट अपने चैनल से रिलीज़ किए जिनमें सुकून,ये दुआ है मेरी रब से,क्रश जैसे कई म्यूजिक वीडियो शामिल हैं,यश के ज्यादातर प्रोजेक्ट बॉलीवुड से प्रेरित रहते हैं और ये युवाओं की पसंद के होते हैं।हाल ही में यश ने अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘धीमी सी बारिश’ का टीजर लॉन्च किया है जिसमें एक लव स्टोरी की थीम नजर आती है,वीडियो में यश और यशिका चौहान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं,दोनों ही कलाकार वीडियो में काफी बोल्ड लुक में नजर आए तो कह सकते हैं कि यश सर्दियों में हॉटनेस की बारिश करने वाले हैं।
पढ़ें यह खबर: अमित सागर की चैत्वाली फिर एक बार रिलीज़ को तैयार,टीजर से दर्शकों में बढ़ी बेताबी।
यश डी मित्तल ने हिंदी और पंजाबी वीडियो के साथ ही गढ़वाली गीत माया कु रोगी और मठु मठु जैसे बेहतरीन गीत भी गाए हैं,धीमी सी बारिश का टीज़र यश के फैंस को खूब पसंद आ रहा है और यश जल्द ही इसका ऑफिसियल वीडियो रिलीज़ करने की तैयारी में हैं और हो सकता है यश अपने फैंस को इसी हफ्ते धीमी सी बारिश की सौगात दे सकते हैं।
फ़िलहाल टीजर देखिए:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।