जिस गीत का आप सब लम्बे अरसे से इंतजार कर रहे थे आख़िरकार वो गीत अब रिलीज़ हो चुका है,चैता की चैत्वाली गीत की श्रंखला में अब एक और गीत जुड़ चुका है जी हाँ अमित सागर का चैत्वाली रिटर्न्स रिलीज़ आज सुबह यूट्यूब पर लाइव हो चुका है,उत्तराखंड संगीत जगत में ‘चैत्वाली’ जैसे गीत यदा कदा ही बनते हैं जिनकी स्मृतियां वर्षों तक दर्शकों के मन में रहती हैं,चैत्वाली गीत 7 -8 साल पहले रिलीज़ हुआ था लेकिन आज भी चैत्वाली की धुन बजते ही श्रोता इसके बोल गुनगुनाने लग जाते हैं।
पढ़ें यह खबर: मंजू नौटियाल के गीतों की डीजे पर खूब धूम,रिलीज़ हुआ नया गीत।
अमित सागर के लिए ‘चैत्वाली’ गीत उनके पूरे संगीत करियर की पहचान बन चुका है,इसके अलावा भी अमित कई प्रतिभाओं के धनी हैं वो कई वाद्य यंत्रों को बजाने में निपुण हैं और उनकी गजल गायिकी का तो हर कोई कायल है,लेकिन दर्शकों के बीच उनकी पहचान चैत्वाली फेम से ही है,जिस गीत ने उन्हें सफलता की सीढ़ियां चढ़ाई अमित इसी गीत को हर बार नए रंग ढंग में पेश कर रहे हैं,चैत्वाली की सफलता के बाद अमित ने चैत्वाली 2 भी रिलीज़ किया और अब चैत्वाली 3 भी रिलीज़ हो चुका है।
पढ़ें यह खबर: अमित सागर की चैत्वाली फिर एक बार रिलीज़ को तैयार,टीजर से दर्शकों में बढ़ी बेताबी।
आज सुबह अमित सागर ने अपने ऑफिसियल चैनल से चैत्वाली रिटर्न्स वीडियो रिलीज़ किया इस वीडियो का दर्शक लम्बे अरसे से इन्तजार कर रहे थे तो आख़िरकार आज दशहरे के शुभ दिन पर उत्तराखंडी संगीत प्रेमियों को ‘चैत्वाली रिटर्न्स’ की सौगात मिल चुकी है,अमित सागर ने ‘चैता की चैत्वाली’ गीत से आछरियों से दर्शकों का परिचय करवाया और उनके श्रृंगार पर आधारित गीत तैयार किया चैत्वाली के दूसरे भाग में इस कहानी को और विस्तार दिया गया और ‘चैत्वाली का दिना’ में आछरियां कैसे हरण करती हैं इसके बारे में दिखाया गया।
पढ़ें यह खबर: अरविन्द चौहान के इस गीत से जागी उम्मीद,सुरक्षित हाथों में है उत्तराखंड का संगीत।
अब इसी कहानी को आगे दिखाया गया है कि हरण के बाद क्या क्या होता है चैत्वाली रिटर्न्स समझने के लिए आपको चैत्वाली 2 देखना पड़ेगा जिससे आप इसकी कहानी को अच्छे से समझ पाएंगे,फ़िलहाल वीडियो की बात करें तो चैत्वाली रिटर्न्स काफी शानदार स्क्रीन पर नजर आ रहा है,वीडियो की लोकेशन बहुत सुन्दर है जो इस गीत को और भी आकर्षक बनाती है,विजय भारती के निर्देशन में बनी इस वीडियो ने दर्शकों को कहानी समझने में काफी आसानी की है,कलाकारों के परिधानों ने उत्तराखंड ही नहीं अन्य दर्शकों का भी ध्यान आकर्षित किया है,इस गीत में दिवंगत संगीतकार गुंजन डंगवाल और उन्हीं की विरासत को आगे ले जाने वाले अश्वजीत सिंह ने संगीत तैयार किया है।
पढ़ें यह खबर: पिता के पदचिन्हों पर दक्ष का शानदार सफर,नए गीत में जीता श्रोताओं का दिल।
दर्शकों के मन में इस गीत को लेकर कुछ अलग ही कांसेप्ट चल रहा था कि ये भी चैत्वाली जैसा ही होगा अमित सागर ने इसके बोल तो शानदार लिखे हैं और संगीत भी अच्छा तैयार हुआ है लेकिन जो प्रतिक्रियाएं अभी तक देखने को मिल रही हैं वो चैत्वाली गीत की सफलता से जुडी हुई हैं दर्शक चैत्वाली रिटर्न्स से भी वही उम्मीद कर रहे थे हालाँकि कोशिश पूरी हुई है लेकिन गीत संगीत में कहीं ना कहीं कुछ कसर रह ही गई बाकि इसके मुकाबले वीडियो काफी शानदार नजर आ रहा है और वीडियो के चलते इसके ज्यादा चलने की संभावना नजर आती है।
पढ़ें यह खबर: नरेंद्र सिंह नेगी जी के गीतों का अंग्रेजी अनुवाद प्रकाशित
चैत्वाली रिटर्न्स में निर्देशक विजय भारती की भी वापसी हुई है और उन्होंने अपनी भूमिका बखूबी निभाई,विजय चैता की चैत्वाली वीडियो को भी निर्देशित कर चुके हैं और अब चैत्वाली रिटर्न्स में उनके निर्देशन की खूब तारीफ़ हो रही है इससे पहले वाला भाग सोहन चौहान ने निर्देशित किया था जिन्होंने चैत्वाली 2 की कहानी बनाई थी हालाँकि ये वीडियो व्यूज के मामले में इतना असर नहीं छोड़ पाया अब विजय भारती ने इस कहानी को आगे बढ़ाया है,और हो सकता है कि भविष्य में चैत्वाली 4 के आने की भी उम्मीद हो,दीपक रावत का फिल्मांकन और सम्पादन इस वीडियो में जान डालने का काम करता है।
पढ़ें यह खबर: सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत रिलीज़,पुराने अंदाज में हुई दमदार वापसी।
वीडियो में शशांक जमलोकी ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है और रूचि रावत,वर्षा रावत,आयुषी रमोला ने आछरियों की खूबसूरती को चरितार्थ किया है,अमित सागर अपने चिर परिचित अंदाज में वीडियो में नजर आए।वीडियो अभी रिलीज़ हुआ है तो दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है आने वाले समय में ही पता लग पाएगा कि अमित सागर का ये प्रयास कितना सफल होता है।
इस गीत से जुड़े सभी कलाकारों को ढेर सारी शुभकामनाएं।
यहाँ देखिए चैत्वाली रिटर्न्स वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।