मंजू नौटियाल के गीतों की डीजे पर खूब धूम,रिलीज़ हुआ नया गीत।

0

उत्तराखंडी संगीत की दुनिया मंजू नौटियाल ने सुरेतु मामा और कमर पीड़ा जैसे सुपरहिट गीत दिए हैं,इनके गीत श्रोताओं को डीजे पर खूब झुमाते हैं और मंजू भी लगातार डीजे ट्रैक से श्रोताओं के बीच छाई रहती हैं,सुरेतु मामा और कमर पीड़ा तो शादी,समारोह की पहली पसंद बन चुके हैं,एक तरफ जहाँ पहाड़ी श्रोता इन गीतों पर खूब झूमते हैं तो अब शहर की शादियों में भी इन गीतों ने अपनी धाक जमा ली है,इन दिनों शादी का माहौल बन चुका है तो एक और डीजे गीत ठेकेदार ‘मेरु मामा’ रिलीज़ हो गया है।

45058-2manju-nautiyals-songs-are-a-hit-on-dj-new-song-released

पढ़ें यह खबर: पहाड़ की हर नारी का दर्द दिखाता एक वीडियो ,रेशमा शाह ने दी है आवाज।

पूर्णा फिल्म्स के बैनर तले मंजू नौटियाल का ‘ठेकेदार मेरु मामा’ प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,इस गीत को विजय प्रकाश ने लिखा है और डीजे मौसम एवं शैलेन्द्र शैलू ने इसका संगीत तैयार किया है।मंजू नौटियाल के गीत जितने यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं इनके गीतों का उतना ही क्रेज सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलता है और आए दिन सुरेतु मामा और कमर पीड़ा पर नई रील्स देखने को मिलती हैं और आलम ये है कि जिसकी कमर पीड़ा ना भी हो इनके गीतों में नाचकर जरूर कमर पीड़ा हो जाती है।

पढ़ें यह खबर: अमित सागर की चैत्वाली फिर एक बार रिलीज़ को तैयार,टीजर से दर्शकों में बढ़ी बेताबी।

मंजू नौटियाल डीजे सॉन्ग के साथ ही पौराणिक एवं जागरों को भी आवाज देती हैं,श्रोता इनकी आवाज में डीजे सॉन्ग को ही ज्यादा पसंद करते हैं और कम समय में ही इनके गीत मिलियन व्यूज बटोर लेते हैं,इनके कई गीत मिलियन क्लब में शामिल हैं,जहाँ सुरेतु मामा गीत 20 मिलियन के पार पहुँच चुका है वहीँ कमर पीड़ा गीत भी 14 मिलियन व्यूज बटोर चुका है।

पढ़ें यह खबर: सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत रिलीज़,पुराने अंदाज में हुई दमदार वापसी।

पूर्णा फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुए ठेकेदार मेरु मामा को श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं अब शादियों का सीजन तो शुरू हो ही चुका है तो ये कह सकते हैं कि मंजू नौटियाल की लिस्ट में एक और गीत शामिल हो चुका है।

लीजिए आप भी इस गीत का आनंद लीजिए। 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version