पहाड़ की हर नारी का दर्द दिखाता एक वीडियो ,रेशमा शाह ने दी है आवाज।

0

उत्तराखंड जितना खूबसूरत है उतना ही संघर्षपूर्ण यहाँ का जीवन भी है,उत्तराखंड कई भू-भागों को मिलकर बनता है यहाँ गढ़वाल भी है तो कुमाऊं भी और जौनसार भी पहाड़ी राज्य होने के कारण यहाँ का जीवन भी पहाड़ जितना ही कठिन है।उत्तराखंड को सही मायनों में यहाँ की महिलाओं ने संजोया है यहाँ के जल,जंगल और जमीन को महिलाओं ने अपने कठिन परिश्रम से सींचा है,उनके जीवन को शब्दों से तो नहीं समझा जा सकता लेकिन जब ये भाव गीत रूप में प्रस्तुत होते हैं तो हर कोई भाव-विभोर हो उठता है,जौनसारी लोकगायिका रेशमा शाह का नया गीत ‘खुद लागी मुखे मैत्युं की’ महिलाओं के इसी दर्द को झलकाता है। 45045-2a-video-showing-the-pain-of-every-woman-in-the-mountains-reshma-shah-has-given-voice

पढ़ें यह खबर : मूल-निवास और भू-कानून को लेकर एक हो उत्तराखंड- नेगी दा

रेशमा शाह जौनसार क्षेत्र की लोकगायिका हैं और इनके गीतों को पूरे उत्तराखंडी श्रोता खूब पसंद करते हैं,रेशमा शाह को उत्तराखंडी गीत संगीत में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिस्मिलाह खान पुरस्कार प्राप्त है.इनके गीतों में जौनसार की संस्कृति की झलक दिखती है,रेशमा शाह जौनसार के पारम्परिक गीतों,जागरों को अपनी आवाज देकर दुनिया तक पहुँचाती हैं।उत्तराखंड का जौनसार क्षेत्र आज भी अपनी परम्पराओं को समेटे हुए है जो गीतों के माध्यम से भी दर्शकों को देखने को मिलती हैं।

पढ़ें यह खबर: अमित सागर की चैत्वाली फिर एक बार रिलीज़ को तैयार,टीजर से दर्शकों में बढ़ी बेताबी।

रेशमा शाह ने कई गीतों को आवाज दी है जिन्हें यूट्यूब पर मिलियन व्यूज प्राप्त हैं,इनका ‘ले भुजी जाला चूड़ा’ गीत 16 मिलियन व्यूज बटोर चुका है,स्वर संगम स्टूडियो से रेशमा शाह की आवाज में रिकॉर्ड गीत ‘खुद लागी मुखे मैत्युं की’ वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,ये गीत एक पहाड़ी महिला के जीवन पर आधारित है और उसकी रोजमर्रा की दिनचर्या और ससुराल में होने वाली समस्याओं पर आधारित है।जब एक बेटी अपना घर छोड़कर दूसरे घर जाती है तो उसकी कई उम्मीदें होती हैं लेकिन जब ससुराल में काम के बोझ के साथ मानसिक बोझ भी झेलना पड़े तो उसे अपने घरवालों जिन्हें पहाड़ी भाषा में मैती भी कहा जाता है उनकी याद जरूर आती है।

पढ़ें यह खबर: सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत रिलीज़,पुराने अंदाज में हुई दमदार वापसी।

‘खुद लागी मुखे मैत्युं की’ गीत को राज सावन ने लिखा एवं संगीत दिया है,वीडियो में स्वीटी पंवार,राम सिंह राणा,और प्रमिला नेगी ने शानदार अभिनय किया है,खासकर स्वीटी नेगी के अभिनय ने एक नारी के दर्द को उसी भाव से स्क्रीन पर उकेरा है,हेमराज पंवार ने वीडियो का निर्माण एवं निर्देशन किया है।

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version