अमित सागर की चैत्वाली फिर एक बार रिलीज़ को तैयार,टीजर से दर्शकों में बढ़ी बेताबी।

0
417

उत्तराखंड संगीत जगत में 2017 में एक गीत रिलीज़ हुआ था जिसने उत्तराखंड के संगीत में एक नई क्रांति ला दी थी पहाड़ की सीमाओं को लांघते हुए ये गीत देश दुनिया तक पहुंचा और उत्तराखंड के संगीत को दुनिया में एक नई पहचान मिली ये गीत था अमित सागर का ‘चैता की चैत्वाली’ ये गीत अभी तक यूट्यूब पर 44 मिलियन व्यूज बटोर चुका है और ये गीत आज भी हर समारोह की शान बना हुआ है।

45033-2amit-saagars-chaitwali-is-ready-for-release-once-again-the-teaser-has-increased-the-excitement-among-the-audience

पढ़ें यह खबर: सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत रिलीज़,पुराने अंदाज में हुई दमदार वापसी।

‘चैता की चैत्वाली’ जागर शैली का एक आछरि गीत है जिसे चैत के महीने में गाया जाता है इस गीत को स्वर्गीय चंद्र सिंह राही एवं स्वर्गीय केशव अनुरागी ने पहले गाया है ये जागर शैली का एक लोकगीत है जिसे उत्तराखंड के ग्रामीण संस्कृति के संवाहको जगरियों,बेडा परंपरा के गायकों और औजी परंपरा के गायकों ने इसे जगह -जगह गाकर लोकप्रिय बनाया और स्वर्गीय केशव सिंह अनुरागी एवं स्वर्गीय चंद्र सिंह राही ने रिकॉर्ड करके और लोकप्रिय बनाया।इसी गीत को 2017 में अमित सागर ने नए अंदाज में श्रोताओं के सामने प्रस्तुत किया और इस गीत ने उत्तराखंड संगीत जगत की दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित किया इस गीत को गुंजन डंगवाल ने संगीत दिया था।

पढ़ें यह खबर: अरविन्द चौहान के इस गीत से जागी उम्मीद,सुरक्षित हाथों में है उत्तराखंड का संगीत।

अमित सागर के चैत्वाली गीत ने उत्तराखंड के संगीत को देश दुनिया तक तो पहुँचाया ही अमित सागर को भी इस गीत ने एक नई पहचान दी और उन्हें आज भी श्रोता ‘चैत्वाली फेम’ से जानते हैं,इस गीत के सफलता के बाद अमित सागर ने इसका अगला भाग चैत्वाली 2 (चैत्वाली का दिना) तैयार किया लेकिन ये गीत श्रोताओं पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाया और अब अमित चैत्वाली सीरीज का तीसरा भाग भी लेकर आ रहे हैं जिसका टीज़र बीते दिन उनके ऑफिसियल चैनल से रिलीज़ किया गया,जैसा कि चैत्वाली एक अछरी जागर है तो अमित इसी सीरीज को आगे बढ़ा रहे हैं और अब चैत्वाली रिटर्न्स लेकर आ रहे हैं,टीज़र पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए तो लगता है कि ये गीत भी चैत्वाली जितना ही लोकप्रिय होगा।

पढ़ें यह खबर: पिता के पदचिन्हों पर दक्ष का शानदार सफर,नए गीत में जीता श्रोताओं का दिल।

आगे की कहानी तो इसके रिलीज़ के बाद ही पता चल पाएगी फिलहाल आपको जानकारी दे दें कि चैत्वाली रिटर्न्स इसी माह 12 अक्टूबर को रिलीज़ हो रहा है,आप जरूर अमित सागर की इस नए प्रयास को देखें और उत्तराखंडी संगीत में उनके योगदान की सराहना अवश्य करें,इस जागर में दिवंगत गायक एवं संगीतकार गुंजन डंगवाल का संगीत भी है तो इस गीत को ज्यादा श्रोताओं को पहुंचाकर गुंजन को सच्ची श्रद्धांजलि जरूर दें।

यहाँ देखिए टीज़र:

उत्तरखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।