सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत रिलीज़,पुराने अंदाज में हुई दमदार वापसी।

0

सूर्यपाल श्रीवाण अपनी मखमली आवाज का जादू लम्बे समय से उत्तराखंडी श्रोताओं पर बिखेर रहे हैं इनके कंठ से कई पारम्परिक गीत,जागर एवं प्रणय गीत निकले हैं जिन्होंने श्रोताओं के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है,सूर्यपाल उत्तराखंड की कई ऐसी विधाओं में भी गीत गाते हैं जिनका अस्तित्व वर्तमान में विलुप्त हो चुका है कुछ समय पहले इनका ‘लैदी गणु’ गीत भी श्रोताओं को खूब पसंद आया था,सूर्यपाल इन दिनों अपने नए गीत तारु मिजाजी से चर्चाओं में है।

45018-2suryapal-shrivans-new-song-released-strong-comeback-in-old-style

पढ़ें यह खबर : अरविन्द चौहान के इस गीत से जागी उम्मीद,सुरक्षित हाथों में है उत्तराखंड का संगीत।

सूर्यपाल श्रीवाण के ऑफिशियल चैनल से नया गीत ‘तारु मिजाजी’ रिलीज़ हुआ है,इस गीत की रचना सूर्यपाल ने ही की है  और इसमें शैलेन्द्र शैलू ने संगीत दिया है,गीत को फ़िलहाल प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,सूर्यपाल अपने चिर परिचित अंदाज में अपने गीत का आनंद लेते हुए नजर आए वहीँ वीडियो में हर्षिता कोहली ने अपने जलवे बिखेरे हैं।

पढ़ें यह खबर: पिता के पदचिन्हों पर दक्ष का शानदार सफर,नए गीत में जीता श्रोताओं का दिल।

सूर्यपाल श्रीवाण ने उत्तराखंडी संगीत को कई हिट गीत दिए हैं जिनमें 25 मिलियन व्यूज बटोरने वाला पिंक प्लाजो भी शामिल है ये गीत आज भी डीजे पर खूब बजता है,इसके साथ ही माला जोगणी, पुरबा,स्याली बिन्दोला,बिंदिया,रथी छल जैसे कई गीत सूर्यपाल के कंठ से निकले हैं युवा श्रोताओं के बीच सूर्यपाल खासे लोकप्रिय हैं और युवा दर्शक इनके गीतों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

पढ़ें यह खबर: रोहित चौहान और मीना राणा के नए गीत का युवाओं के बीच बढ़ा क्रेज

सूर्यपाल की गायिकी की विशेषता यही है कि इनका गायन विविधताओं से भरा हुआ है,सूर्यपाल जितनी खूबसूरती से प्रेम प्रसंग के गीत गाते हैं उतनी ही शालीनता इनके पारम्परिक गीतों और जागरों में भी देखने को मिलती है,जितना मधुर इनका कंठ है उतनी ही शानदार इनकी कलम की रचना भी है जो श्रोताओं को खूब पसंद आती है।हालाँकि लम्बे अरसे से सूर्यपाल बड़े हिट की तलाश में हैं और देखना होगा कि ये तलाश किस गीत से ख़त्म होती है।

फ़िलहाल आप सूर्यपाल श्रीवाण के इस गीत का आनंद लीजिए। 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version