पिता के पदचिन्हों पर दक्ष का शानदार सफर,नए गीत में जीता श्रोताओं का दिल।

0
2265

उत्तराखंड के गीत संगीत में कुमाऊनी दिवंगत लोकगायक पप्पू कार्की का योगदान अमर है उनके लोकसंगीत की विरासत को अब दक्ष कार्की बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं,पिता के पदचिन्हों पर चलकर दक्ष उत्तराखंडी गीत संगीत की दुनिया में अपनी नई पहचान बना रहे हैं,पारम्परिक गीतों के साथ ही दक्ष नई पीढ़ी के श्रोताओं की पसंद के गीत भी बखूबी गा रहे हैं,हाल ही में पप्पू कार्की ऑफिसियल चैनल से दक्ष और ममता आर्य की आवाज में हिट बसंती गीत रिलीज़ हुआ है।

45000-2dakshs-wonderful-journey-following-his-fathers-footsteps-wins-the-hearts-of-listeners-with-his-new-song

पढ़ें यह खबर :रोहित चौहान और मीना राणा के नए गीत का युवाओं के बीच बढ़ा क्रेज

पप्पू कार्की ऑफिसियल चैनल से दक्ष कार्की और ममता आर्य की आवाज में रिकॉर्ड गीत ‘हिट बसंती’ प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,इस गीत की रचना लोकगायिका कमला देवी ने की है और इस गीत को ललित गित्यार ने शानदार संगीत दिया है,सुभाष पांडे ने गीत को लयबद्ध किया है।

पढ़ें यह खबर: सोशल मीडिया पर मची इंदर आर्य के इस गीत की धूम

दक्ष कार्की को संगीत उनके पिता पप्पू कार्की से विरासत में मिला है और अब दक्ष भी अपने पिता की विरासत को बखूबी संजों रहे हैं,छोटी उम्र से ही दक्ष गायन कर रहे हैं और अब जैसे ही उनकी उम्र बढ़ रही है संगीत की समझ भी और विकसित होती जा रही है,दक्ष ने कई पारम्परिक गीतों को आवाज दी है जिनमें पुन्य महेंणा,उतरैणी ऐगे,काले कौवा काले जैसे कई गीत शामिल हैं इसके साथ ही दक्ष पप्पू कार्की की कई रचनाओं को आवाज दे चुके हैं।

पढ़ें यह खबर: लोकगायक नेगी दा की आवाज में विल्सन परिवार का सवा सौ साल पुराना गीत

दक्ष कार्की और ममता आर्य की जुगलबंदी में रिलीज़ हुआ गीत ‘हिट बसंती ‘श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है,ममता आर्य कुमाउनी गीतों की बहुत सुन्दर आवाज हैं और इनके नाम कई सुपरहिट गीत हैं जिनमें मैं पहाड़न,हिमुली,नौनु बौज्यू जैसे कई गीत मिलियन क्लब में शामिल हैं,इस गीत में भी ममता ने दक्ष का बखूबी साथ दिया है,श्रोता इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं और दक्ष के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं कॉमेंट के माध्यम से दे रहे हैं।

दक्ष कार्की को हमारी भी ढेर सारी शुभकामनाएं आप यूँही ही अपने पिता की संगीत विरासत को आगे पहुंचाएं और गीत संगीत के क्षेत्र में खूब नाम कमाएं।  

आप भी सुनिए दक्ष कार्की और ममता आर्य का ये गीत:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें।