पन्नू गुसाईं जीत रहे हर वीडियो से दर्शकों का दिल,नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़।

0
276

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में दशकों से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले पन्नू गुसाईं अपने हर वीडियो से दिल जीत लेते हैं,गढ़वाली म्यूजिक वीडियो हो या कुमाउनी म्यूजिक वीडियो पन्नू हर बार अपने अभिनय से वीडियो को यादगार बना देते हैं,डांस हो या कॉमेडी इनका हर अंदाज दर्शकों के दिलों में बस जाता है,हाल ही में कुमाउनी म्यूजिक वीडियो ओ नानू बोजू रिलीज़ हुआ जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: प्यार में डूबे नागेंद्र प्रसाद का नया लव सॉन्ग रिलीज, रोमांटिक अंदाज ने बनाया माहौल

उत्तराखंड स्टूडियो के बैनर तले ओ नानू बोजू म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है,पन्नू गुसाईं और याचना जोशी के अभिनय से सजा वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,रमेश बाबू गोस्वामी के लिखे इस गीत को कौशल पांडे और रमेश बाबू गोस्वामी की जुगलबंदी में रिकॉर्ड किया गया है,यमनजीत मंगोली ने गीत का संगीत तैयार किया है।

पढ़ें यह खबर: सौरभ मैठाणी-मीना राणा ने की राधाकृष्ण की स्तुति, सुनकर मंत्रमुग्ध हुए भक्त

कुमाऊं की दो बेहतरीन आवाज रमेश बाबू गोस्वामी और कौशल पांडे की जुगलबंदी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया,वीडियो में पन्नू गुसाईं और याचना जोशी मुख्य भूमिका में हैं,पति पत्नी की मीठी नोंक झोंक पर आधारित वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,वीडियो का फिल्मांकन क्रैब बावा ने किया है वीडियो का निर्देशन एवं कोरियोग्राफी अजय भारती ने की है।

पढ़ें यह खबर: पलायन पर बने इस गीत ने जीता श्रोताओं का दिल,सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

ओ नानू बोजू म्यूजिक वीडियो में पन्नू गुसाईं ने एक ऐसे पति का किरदार निभाया है जो अपनी पत्नी की बढ़ती मांगों से तंग आ गया है और किसी ना किसी बहाने से बात को टाल कर दिन गुजार रहा है अब इन रोज रोज की डिमांड से तंग आ चुका है वहीँ याचना जोशी के अभिनय ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया,दर्शकों ने इस ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया।

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।