शाहरुख़ खान की फिल्म जवान के ट्रेलर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,हो रही एडवांस बुकिंग।

0
249

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है,सोशल मीडिया पर ट्रेलर हर तरफ ट्रेंड कर रहा है,ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के बाद शाहरुख की साल की दूसरी फिल्म है जो रिलीज़ से पहले ही चर्चाओं में है।

41342-2trailer-of-shahrukh-khans-film-jawan-broke-all-records-advance-booking-is-happening

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड आपदा पर सीमा पंगरियाल का यह गीत सुनकर बिलक उठे लोग

शाहरुख़ खान ‘जवान’ का काफी दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोशन कर रहे थे और बीते 31 अगस्त को जवान का ट्रेलर रिलीज़ हो गया,शाहरुख़ खान ट्रेलर में एकतरफा राज कर रहे हैं,अलग अलग लुक्स में शाहरुख ने दर्शकों को हैरान कर दिया,ट्रेलर में शाहरुख के साथ विजय सेथुपति विलेन की भूमिका में नजर आए,वहीँ पहली बार तमिल की खूबसूरत अभिनेत्री नयनतारा शाहरुख़ के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं,दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस भी ट्रेलर में देखने को मिला।

पढ़ें यह खबर: अमित डोरेमॉन की एक्टिंग ने बनाया दर्शकों को दीवाना,रिलीज़ हुआ मजेदार वीडियो।

पौने तीन मिनट के ट्रेलर में भरपूर एक्शन देखने को मिला,पुलिस से लेकर खूंखार विलेन के किरदार में शाहरुख़ ने दर्शकों को आगाह कर दिया कि शाहरुख़ का मुकाबला सिर्फ शाहरुख़ ही कर सकते हैं.ट्रेलर का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख़ बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ दर्शकों ने डायलॉग को आर्यन खान के केस में मुख्य अधिकारी समीर वानखेड़े से जोड़कर उन्हें भी ट्रोल कर दिया।

पढ़ें यह खबर: देवतों की भूमि गीत सोशल मीडिया पर वायरल,दे रहा पहाड़ बचाने का सन्देश।

शाहरुख़ ट्रेलर में पुलिस की वर्दी में भी नजर आए तो वहीँ आर्मी ऑफिसर की वर्दी में भी इससे साफ़ है कि लम्बे अरसे बाद शाहरूख डबल रॉल करते नजर आएंगे,शाहरुख़ ने भारत के साथ ही दुबई तक जवान का प्रमोशन शुरू कर दिया है,फिल्म के रिलीज़ से मात्र एक हफ्ते पहले ट्रेलर को रिलीज़ करना दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर रहा है,जवान के प्रति फैंस का इतना क्रेज है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी रिकॉर्ड तोड़ रही है,अब देखना होगा आगामी 7 सितम्बर को फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने के बाद कितना कुछ धमाल मचाती है।

यहाँ देखिए ट्रेलर:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।