अमित डोरेमॉन की एक्टिंग ने बनाया दर्शकों को दीवाना,रिलीज़ हुआ मजेदार वीडियो।

0

संगीत जगत में उतार चढ़ाव का समय चलता रहता है,कभी किसी कलाकार के सितारे बुलंदियों पर होते हैं तो कोई लाख कोशिशों के बाद भी हिट की तलाश में रहता है,इन दिनों टैर पंचर गीत से सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले दिलीप अंजवाल अपने गीतों से चर्चाओं में हैं,एक के बाद एक हिट सॉन्ग का सिलसिला लगातार जारी है,और आज सुबह पूर्णा फिल्म्स के बैनर तले इनका नया गीत रिलीज़ हो गया है।

41317-2amit-doraemons-acting-made-the-audience-crazy-funny-video-released

पढ़ें यह खबर: देवतों की भूमि गीत सोशल मीडिया पर वायरल,दे रहा पहाड़ बचाने का सन्देश।

पूर्णा फिल्म्स लम्बे अरसे बाद अपनी प्रस्तुति लेकर आया है,दिलीप अंजवाल और कई सुपरहिट्स गीत दे चुके विजय प्रकाश की जुगलबंदी में नया म्यूजिक वीडियो ‘कुंडली दिले दिया’ रिलीज़ हुआ है,विपिन प्रभाकर के लिखे इस गीत को डीजे मौसम ने म्यूजिक से सजाया है और श्रोताओं के बीच अपने नाम के जैसा ही मौसम बनाने का काम किया है।

पढ़ें यह खबर: इंदर आर्य की चमकी किस्मत, झोली में आया एक और हिट

‘कुंडली दिले दिया’ वीडियो में अमित डोरेमॉन,ऋतुराज सोलंकी,और प्रियंका रावत मुख्य भूमिका में हैं,रोहित कश्यप,रोहित मिश्रा,दीक्षा और अर्पिता ने सहकलाकार की भूमिका निभाई है,सोनी कोठियाल ने वीडियो का फिल्मांकन एवं रज्जी गुसाईं ने वीडियो का संपादन किया है,नीरज जोशियाल और नवीन कपरवाण ने वीडियो का निर्देशन किया है।

पढ़ें यह खबर: अनिशा और केशर पंवार की जोड़ी का नया धमाका, बवाल मचा रहा वीडियो

अपने अभिनय से अमित डोरेमॉन ने एक बार फिर दर्शकों को बांधे रखा और गीत के कांसेप्ट के हिसाब से वीडियो काफी शानदार बनाया गया है,जैसे कि इन दिनों उत्तराखंड में युवा बेरोजगार एक तरफ नौकरी के लिए परेशान हैं तो वहीँ अब बढ़ती उम्र के साथ ही शादी की भी चिंता होने लगी है,और अब पंडित जी से ही उम्मीद है कि वो कुछ रास्ता निकालेंगे इसी कांसेप्ट को वीडियो में दर्शाया गया है।ऋतुराज और अमित ने बेहतरीन अभिनय से इस गीत को और भी शानदार बनाया है,अमित इन दिनों कई म्यूजिक वीडियो में अपने असरदार अभिनय से दर्शकों के चहेते कलाकार बन गए हैं और आए दिन किसी ना किसी वीडियो में कॉमिक किरदार में नजर आ ही जाते हैं।दिलीप और विजय प्रकाश की जुगलबंदी काफी शानदार रही और ये गीत भी जल्द ही संगीत प्रेमियों के बीच धमाल मचाने वाला है।

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version