देवतों की भूमि गीत सोशल मीडिया पर वायरल,दे रहा पहाड़ बचाने का सन्देश।

0

उत्तराखंड देवभूमि है यहाँ के कण कण में देवी देवताओं का वास माना जाता है,प्रमुख देवताओं के साथ ही स्थानीय देवी-देवता भी देवभूमि के स्थानीय निवासियों की रक्षा करते हैं,प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड आज पलायन जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहा है,यहाँ के निवासी सुःख सुविधाओं के लिए अपने जल जंगल एवं जमीन को छोड़कर शहरों का रूख कर रहे हैं,ये समस्या धीरे धीरे बढ़ते ही जा रही है और कई गाँव मानव विहीन हो गए हैं,जन चेतनाओं को जगाने के लिए यहाँ के लोकगीत एवं लोकसंगीत ने सदैव अहम् भूमिका निभाई है,युवा गायक डीके आर्य ने फिर से इस दर्द का अपने गीत ‘देवतों की भूमि’ में जिक्र किया है।

41314-2devton-ki-bhoomi-song-goes-viral-on-social-media-giving-message-of-saving-mountains

पढ़ें यह खबर: इंदर आर्य की चमकी किस्मत, झोली में आया एक और हिट

अनीता आर.पंवार ऑफिसियल चैनल से ‘देवतों की भूमि’ गीत को प्रमोशनल ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,डीके आर्य के लिखे इस गीत को अनीता आर पंवार और डीके आर्य ने आवाज दी और रोहित भंडारी ने इसे संगीत से सजाया है,अनीता आर पंवार लगातार अपनी गायिकी से गढ़वाल एवं कुमाऊं के श्रोताओं के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं।

पढ़ें यह खबर: अर्चना सती का भजन नंदा भगवती जीत रहा भक्तों का दिल,गढ़ कुमाऊं की दिखी झलक।

डीके आर्य अपनी लेखनी से श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं,कई सारे सुपरहिट डीजे हिट्स देने के बाद उत्तराखंड के महत्त्व एवं पलायन जैसे गंभीर मुद्दे पर डीके आर्य ने खूबसूरत रचना की है।अनीता आर पंवार और डीके की जुगलबंदी श्रोताओं को खूब पसंद आ रही है साथ ही गीत के माध्यम से जो सन्देश देने का प्रयास किया गया है उसकी भी खूब सराहना श्रोता अपनी प्रतिक्रियाओं से कर रहे हैं,डीके की आवाज श्रोताओं को दिवंगत कुमाउनी लोकगायक पप्पू कार्की की याद दिलाती है।प्रमोशनल ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुए वीडियो का फिल्मांकन रोहित कुमार एवं संपादन गौरव राणा ने किया है।

पढ़ें यह खबर: अनिशा और केशर पंवार की जोड़ी का नया धमाका, बवाल मचा रहा वीडियो

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version