माँ नंदा गढ़वाल और कुमाऊं की देवी हैं,विश्व बिख्यात नंदा देवी राजजात में पूरी दुनिया से श्रद्धालु उत्तराखंड की उस अद्भुत परंपरा को देखने आते हैं जो शायद ही दुनिया में कहीं देखने को मिले,पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण नंदा देवी को उत्तराखंड वासी अपनी बहन और बेटी जैसी विदाई देते हैं,देवभूमि की यही विशेषता है कि यहाँ देवताओं से भी रिश्ते बनाए जाते हैं,उन पलों को शब्दों में व्यक्त करना काफी मुश्किल है जब माँ नंदा भगवती को कैलाश की यात्रा के लिए विदाई दी जाती है पूरा उत्तराखंड इस दृश्य को देखकर भावुक हो जाता है।
पढ़ें यह खबर: अनिशा और केशर पंवार की जोड़ी का नया धमाका, बवाल मचा रहा वीडियो
अर्चना सती ने अपने ऑफिसियल चैनल से नंदा भगवती(नंदा पाती) वीडियो जारी किया है,माँ नंदा की स्तुति को संजय सती ने लिखा है एवं अनूप सिंह नेगी ने इसे संगीत दिया है।वीडियो का निर्देशन प्रशांत गगोड़िया ने किया है।उत्तराखंड के पारम्परिक परिधानों से सजे अनीता सती एवं साथियों ने उत्तराखंड की इस अद्भुत सभ्यता एवं संस्कृति को इस वीडियो को जरिए पूरी दुनिया तक पहुँचाने का काम किया है।
पढ़ें यह खबर: ट्रेंडिंग सिंगर डीके आर्य के नए म्यूजिक वीडियो में जमी अक्षय नीरू की केमिस्ट्री।
नंदा भगवती भजन को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,अर्चना सती एवं साथी महिलाओं ने गढ़वाल एवं कुमाऊं की पारम्परिक वेशभूषा में उत्तराखंड की एकता का परिचय दिया है।जैसे माँ नंदा गढ़-कुमाऊं की देवी हैं वैसे ही अलग अलग रीति रिवाज होने के बाद भी गढ़वाल और कुमाऊं एक ही हैं।माँ नंदा के इस खूबसूरत भजन को चिराग सोनकर एवं गौरव गुसाईं ने फिल्माया है।
पढ़ें यह खबर: पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड दिलाने पर नीरज का पीएम ने किया शुक्रियादा
अर्चना सती कई गढ़वाली गीतों को आवाज दे चुकी हैं जिन्हें श्रोताओं ने खूब पसंद किया इनका गाया हुआ गीत ‘मैं छौं घुघूती उत्तराखंड की’ को श्रोताओं ने खूब प्यार दिया साथ ही अर्चना खुदेड़,देशभक्ति एवं भजनों से श्रोताओं के बीच छाए रहती हैं।
यहाँ देखिए नंदा भगवती वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।