ट्रेंडिंग सिंगर डीके आर्य के नए म्यूजिक वीडियो में जमी अक्षय नीरू की केमिस्ट्री।

0

कुमाऊ के उभरते हुए गायक और या यूँ कहें इन दिनों ट्रेंडिंग में चल रहे युवा गायक डीके आर्य अपने गीतों से धमाल मचा रहे हैं,डीके आर्य का नया म्यूजिक वीडियो ‘हाथ मा चूड़ी’ हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ है।बेहतरीन गीत संगीत के साथ ही स्टारकास्ट भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

41194-2akshay-neeru-chemistry-in-trending-singer-dk-aryas-new-music-video

पढ़ें यह खबर: सोशल मीडिया पर धाक जमा रहा ‘फूलमाया’ गीत, संजू-भाना पर फिदा हुए दर्शक

बीते रविवार को हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले ‘हाथ मा चूड़ी’ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया गया,डीके आर्य की आवाज ने एक बार फिर उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों को झुमा दिया,रोहित भंडारी ने इसका म्यूजिक तैयार किया है।कई वर्षों से उत्तराखंड संगीत जगत को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से नई ऊंचाइयां देने के बाद अब हार्दिक फिल्म्स गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के संगीत को भी अपने बैनर तले प्रमोट कर रहा है और उत्तराखंडी संगीत को नए आयाम दे रहा है।

पढ़ें यह खबर: सूर्यापाल वा मीना राणा की जुगलबंदी का अलग ही जलवा, हर तरफ नए गीत की धूम

‘हाथ मा चूड़ी’ वीडियो में अक्षय नयाल और नीरू बोरा मुख्य भूमिका में हैं,कई सुपरहिट गीत दे चुकी ये जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर काफी खूबसूरत नजर आई,दोनों की केमिस्ट्री किसी भी गीत में चार चाँद लगा देती है,अक्षय नयाल का डांस एवं अभिनय वहीँ नीरू बोरा की खूबसूरत अदाएं दर्शकों को दीवाना बना देती हैं,हाल ही में ये जोड़ी छबीलो मयालो दानपुरा म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।हाथ मा चूड़ी वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन अमन पोखरियाल ने किया है।

पढ़ें यह खबर: राकेश नाथ के गीत कश्मीर बॉर्डर ने झलकाया सैनिकों का दर्द,श्रोताओं ने बिखेरा प्यार।

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version