हम आज अपने घरों में सुरक्षित हैं तो इसका श्रेय देश के जवानों को जाता है जो विषम परिस्थतियों में रहकर भी देश सेवा में लगे रहते हैं,और देश रक्षा के लिए अपने प्राणों तक को न्योछावर कर देते हैं,एक सैनिक दूर बॉर्डर पर किन हालातों से गुजरता है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है,उत्तराखंडी गायक राकेश नाथ ने इन हालातों को कश्मीर बॉर्डर गीत में बड़ी खूबसूरती से बयां किया है।
पढ़ें यह खबर: अमित सागर की गढ़वाली ग़ज़ल ब्वे -बुबा मॉडर्न समाज की हकीकत है,जरूर सुनिए।
राकेश नाथ के ऑफिसियल चैनल से कश्मीर बॉर्डर गीत रिलीज़ हुआ है,राकेश पंवार के लिखे गीत को राकेश भट्ट ने संगीतबद्ध किया है,पवन गुसाईं ने गीत की मिक्सिंग मास्टरिंग की है,ऑडियो प्रमोशनल फॉर्मेट में रिलीज़ हुए इस गीत को रज्जी गुसाईं ने फिल्मांकन एवं संपादन किया है।
पढ़ें यह खबर: धनराज शौर्य का ‘कुशमा’ गीत सोशल मीडिया पर वायरल, बटोरे लाखों व्यूज
राकेश नाथ के कई गढ़वाली गीत श्रोताओं के बीच आ चुके हैं,जिनमें विदेशु नौकरी छौं प्यारी,और हिया प्यारी गीत को श्रोताओं ने खूब पसंद किया,राकेश पंवार ने कई बेहतरीन गीतों की रचना की है भारतीय सेना के जवानों को समर्पित ये गीत भी कई संवेदनाओं से भरा हुआ है एक सैनिक देश के लिए लिए किन हालातों से गुजरता है ये गीत उनको बखूबी बयां करता है।
पढ़ें यह खबर: धनराज और सचदेव की जुगलबंदी को खूब पसंद कर रहे श्रोता,नया गीत रिलीज़।
एक सैनिक जितने संघर्ष सीमा पर करता है उसका परिवार भी उतने ही संघर्षों का साथी होता है,बॉर्डर पर ना जाने कब हालात बिगड़ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता,परिवार दिन रात यही कामना करता है कि वहां सब कुछ ठीक रहे,राकेश नाथ ने अपनी गायिकी से हर बार श्रोताओं का दिल जीता है ये गीत भी श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है और कमेंट बॉक्स में गीत पर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
यहाँ देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।