धनराज और सचदेव की जुगलबंदी को खूब पसंद कर रहे श्रोता,नया गीत रिलीज़।

0
40997-2listeners-are-very-fond-of-dhanraj-and-sachdevs-duet-new-song-released

अपनी मखमली आवाज से श्रोताओं के दिलों में राज करने वाले धनराज शौर्य उत्तराखंड संगीत प्रेमियों के बीच छाए रहते हैं,आए दिन धनराज के गीत रिलीज़ होते रहते हैं जिनमें अधिकांश श्रोताओं की जुबान पर चढ़ जाते हैं,उत्तराखंडी गीतों में रिश्तों पर खूब गीत बनते हैं चाचा भतीजा,मामा भांजा,जीजा स्याली,देवर-भाभी पर कई गीत बने हैं इसी कड़ी में दो भाइयों पर धनराज और सचदेव पंगरियाल का नया गीत ‘धन सिंह मान सिंह ‘रिलीज़ हो गया है।

पढ़ें यह खबर: रोहित चौहान का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,संजू सिलोड़ी रूचि रावत ने बिखेरे जलवे।

सीमा पंगरियाल के ऑफिसियल चैनल से ‘धन सिंह मान सिंह’ गीत को प्रमोशनल ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,धनराज शौर्य के लिखे इस गीत को शैलेन्द्र शैलू ने संगीत से सजाया है,गीत को धनराज शौर्य एवं सचदेव पंगरियाल ने आवाज दी है।

पढ़ें यह खबर: दीपा दर्शन की जुगलबंदी टॉप पर,उत्तराखंडी लोकसंगीत को दे रहे नया आयाम।

धनराज उत्तराखंड संगीत प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं मखमली आवाज और अपनी ठेठ पहाड़ी लेखनी से धनराज श्रोताओं के बीच छाए रहते हैं,दो भाइयों के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाता ये गीत श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है,सचदेव पंगरियाल उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी अलग चमक बिखेर रहे हैं,सचदेव ने अब तक नौनी पटवारी की,बैंड बाजा बाराती जैसे गीतों से श्रोताओं के बीच अपनी गायिकी की छाप छोड़ी है।

पढ़ें यह खबर: केशर अनिशा जानते हैं श्रोताओं की पसंद,जम्प सूट रिलीज़ होते ही बटोर रहा सुर्खियां।

गीत में दो भाइयों के रिश्ते को बारीकी से पिरोया गया है आजकल युवा पीढ़ी के बीच ब्रेकअप काफी आम है और इसी के चलते कई बार युवा पीढ़ी गलत राह पकड़ लेते हैं,बड़े भाई का फर्ज छोटे भाई को सही राह दिखाना है इस गीत में भी यही दर्शाया गया है।धनराज एवं सचदेव की जुगलबंदी काफी शानदार नजर आ रही है,विकास उनियाल ने प्रमोशनल वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन किया है।

आप भी गीत का आनंद लीजिए:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version