दीपा दर्शन की जुगलबंदी टॉप पर,उत्तराखंडी लोकसंगीत को दे रहे नया आयाम।

0
426

उत्तराखंड संगीत जगत की दो बेहतरीन आवाज इन दिनों श्रोताओं को दीवाना बना रही हैं,लोकगीतों पर मजबूत पकड़ रखने वाले दर्शन फर्स्वाण और मोतिमा गीत से फेम में आई दीपा नागरकोटी के गीत श्रोताओं को खूब पसंद आ रहे हैं,मोतिमा और मोहनी के बाद इनकी जुगलबंदी में एक और गीत ‘द्यो लागो नैनीताला’ रिलीज़ हो गया है।

40962-2deepa-darshans-jugalbandi-on-top-giving-new-dimension-to-uttarakhandi-folk-music

पढ़ें यह खबर: बुजुर्गों की परंपरा का वरदान है दयारा बुग्याल की मक्खन होली,विश्व भर में है अनोखी।

दर्शन फर्स्वाण के ऑफिसियल चैनल से ‘द्यो लागो नैनीताला’ वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,दीपा नागरकोटी की लेखनी में उत्तराखंडी संगीत प्रेमियों को एक और शानदार प्रस्तुति देखने को मिली,दीपा अपने गीतों से हर बार श्रोताओं का दिल जीत रही हैं,द्यो लागो कुमाउनी झोड़ा गीत है लेकिन दीपा ने इतना शानदार लिखा है कि गढ़वाली दर्शकों को भी गीत आसानी से समझ आ रहा है।

पढ़ें यह खबर: केशर अनिशा जानते हैं श्रोताओं की पसंद,जम्प सूट रिलीज़ होते ही बटोर रहा सुर्खियां।

दीपा और दर्शन की गायिकी ने उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों को अपना दीवाना बना दिया है,मोतिमा गीत से शुरू हुआ इनकी जुगलबंदी का ये सफर हर नए गीत से दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ रहा है,दर्शन फर्स्वाण की मखमली और फोक आवाज श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देती है,मोतिमा,मोहनी के बाद ये गीत भी श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।

पढ़ें यह खबर: गढ़वाली गीतों में बढ़ रहा सेल्फी का क्रेज ,एक और गीत हो रहा वायरल।

गीत को राकेश भट्ट और पवन गुसाईं ने संगीत से सजाया है,जितना शानदार इसका ऑडियो तैयार हुआ है वीडियो की टीम ने भी उतनी ही मेहनत से वीडियो तैयार किया है,वीडियो में नताशा शाह और वरुण रावत मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन गोविन्द नेगी ने किया है,वहीँ स्टोरी एवं डायरेक्शन सोहन चौहान द्वारा किया गया है।वीडियो में दर्शन फर्स्वाण और दीपा नागरकोटी अपने चिरपरिचित अंदाज में गीत का आनंद लेते नजर आए,दर्शकों ने कमेंट बॉक्स में पूरी टीम को भरपूर प्यार दिया है आप भी इस बेहतरीन प्रस्तुति का आनंद लीजिए।

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।