कठैत प्रोडक्शन के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो ‘मैडम जी’ रिलीज़ हो गया है,विशाल कोठारी ने कठैत प्रोडक्शन के बैनर तले अपने करियर का पहला गीत लॉन्च किया,उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों ने विशाल को पहले गीत की शुभकामनाओं के साथ ही उनकी गीत रचना एवं गायिकी की खूब सराहना की।
पढ़ें यह खबर: केशर अनिशा जानते हैं श्रोताओं की पसंद,जम्प सूट रिलीज़ होते ही बटोर रहा सुर्खियां।
कठैत प्रोडक्शन लगातार अपनी प्रस्तुतियों से संगीत प्रेमियों के बीच छाया हुआ है एक के बाद एक सुपरहिट गीत देने वाले इस प्रोडक्शन से एक और बेहतरीन प्रस्तुति रिलीज़ हुई है,नए कलाकारों को मंच देने का निर्माता दिगम्बर कठैत सराहनीय कार्य कर रहे हैं,विशाल कोठारी ने अपने सिंगिंग करियर की बेहतरीन शुरुआत की है,दीवान सिंह पंवार के संगीत से सजा ये गीत श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर: बुजुर्गों की परंपरा का वरदान है दयारा बुग्याल की मक्खन होली,विश्व भर में है अनोखी।
शानदार गढ़वाली एवं हिंदी के मिश्रण से विशाल कोठारी ने ‘मैडम जी’ गीत की रचना की है,मॉडर्न पत्नी से व्यथित एक पति की व्यथा को गीत के माध्यम से दर्शाया गया है,वीडियो में एक बार फिर दिगंबर कठैत और पिंकी नैथानी की जोड़ी ने शानदार अभिनय किया है।वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन राहुल कठैत ने किया है।
पढ़ें यह खबर: गढ़वाली गीतों में बढ़ रहा सेल्फी का क्रेज ,एक और गीत हो रहा वायरल।
सोशल मीडिया और इंस्टा रील्स का क्रेज अब शहर से लेकर पहाड़ों तक में खूब बढ़ गया है,’मैडम जी’ वीडियो में भी यही दर्शाया गया है,दिगंबर कठैत अपने अभिनय से हर बार दर्शकों का दिल जीत लेते हैं,हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो ‘ब्वारी इंस्टा चलाणी’ रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया,इससे पहले भी दिगंबर और पिंकी नैथानी के ठेकेदारी ड्रामा म्यूजिक वीडियो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
यहाँ देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।