केशर अनिशा जानते हैं श्रोताओं की पसंद,जम्प सूट रिलीज़ होते ही बटोर रहा सुर्खियां।

0

उत्तराखंड संगीत जगत की सुपरहिट जोड़ी केशर पंवार और अनिशा रांगड़ का नया गीत रिलीज़ हो गया है,अनिशा रांगड़ के ऑफिसियल चैनल से ‘जम्प सूट’ वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,कई सुपरहिट गीत देने वाली ये जोड़ी हर बार श्रोताओं को नए अंदाज में गीत परोसती है,केशर पंवार की लेखनी और दोनों की जुगलबंदी श्रोताओं को खूब पसंद आती है।

40919-2kesar-anisha-knows-the-choice-of-the-audience-the-jump-suit-is-making-headlines-as-soon-as-it-is-released

पढ़ें यह खबर: तेजी से वायरल हो रहा संदीप सोनू का नया गीत, लाखों बार देखा गया वीडियो

केशर पंवार ने अपने चिरपरिचित अंदाज में गीत की रचना एवं कम्पोजिंग की है,ठेठ गढ़वाली शब्द और मॉडर्न श्रोताओं की पसंद को केशर भली भांति जानते हैं,राकेश भट्ट ने शानदार डीजे पैटर्न पर गीत को संगीत से सजाया है,वीडियो में रणवीर चौहान और सृष्टि भारद्वाज मुख्य भूमिका में हैं।

पढ़ें यह खबर: रोहित चौहान का नया वीडियो रिलीज़,डबल स्टारकास्ट ने लगाया तड़का।

डीजे पर अपने गीतों से छाए रहने वाले अनिशा रांगड़ और केशर पंवार का जम्प सूट भी डीजे पर धमाल मचाने वाला है,श्रोताओं को गीत खूब पसंद आ रहा है,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन रेशम सिंह ने किया है,वीडियो की कोरियोग्राफी एवं निर्देशन अजय भारती द्वारा किया गया है।

पढ़ें यह खबर: पहाड़ के ढोल दमाऊ को इन युवाओं ने अलग ही लेवल दे दिया,देखिए ये रैप वीडियो।

हाल ही में केशर और अनिशा के सुपरहिट सॉन्ग घिच्चु बाँगु को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया था इसमें भी रणवीर चौहान मुख्य भूमिका में थे एक बार फिर रणवीर को ‘जम्प सूट’ में कास्ट किया गया है,अपने बेहतरीन अभिनय के लिए उत्तराखंड फिल्म जगत में अलग पहचान रखने वाले रणवीर ने जम्प सूट में जबरदस्त डांस स्किल दिखलाए हैं,वहीँ भारद्वाज भी कई म्यूजिक वीडियो में अपने अभिनय एवं डांस से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।

पढ़ें यह खबर: गढ़वाली गीतों में बढ़ रहा सेल्फी का क्रेज ,एक और गीत हो रहा वायरल।

अजय भारती उत्तराखंड के बेहतरीन कोरियोग्राफर एवं निर्देशक हैं इस वीडियो में भी अजय ने अपनी कोरियोग्राफी से कलाकारों को जबरदस्त डांस मूव्स करवाए हैं जो स्क्रीन पर अलग ही रंग जमा रहे हैं।

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version