गढ़वाली गीतों में बढ़ रहा सेल्फी का क्रेज ,एक और गीत हो रहा वायरल।

0
293

जबसे बाजार में स्मार्टफोन ने अपना दबदबा बनाया है तबसे ही सेल्फी को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिला है,कहीं भी घूमने जाओ या सुबह शाम लोग खुद को ही अपने कैमरे में कैद करते रहते हैं,सेल्फी के दीवानेपन को देखते हुए कई पर्यटक स्थलों पर सेल्फी पॉइंट तक बन गए जहाँ लोग बड़ी संख्या में पहुँचते हैं,बॉलीवुड से लेकर उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री ने भी सेल्फी को आड़े हाथों लिया और इसपर कई गीत बना दिए,ऐसा ही एक गीत इन दिनों सुर्ख़ियों में है।

40876-2selfie-craze-is-increasing-in-garhwali-songs-another-song-is-going-viral

पढ़ें यह खबर: पहाड़ के ढोल दमाऊ को इन युवाओं ने अलग ही लेवल दे दिया,देखिए ये रैप वीडियो।

New Age Group के बैनर तले ‘सेल्फी का बाना’ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है,अमन उनियाल ने गीत रचना,संगीत एवं स्वर दिए हैं,वीडियो में विकास खत्री और रविता शाह मुख्य भूमिका में हैं,प्रवीन ढौंडियाल ने वीडियो का फिल्मांकन किया है,अभिनय के साथ ही विकास ने वीडियो का निर्देशन भी किया है।

पढ़ें यह खबर: रोहित चौहान का नया वीडियो रिलीज़,डबल स्टारकास्ट ने लगाया तड़का। 

गढ़वाली गीत ‘सेल्फी का बाना’को अमन उनियाल ने हिमाचली टच देकर श्रोताओं को एक बेहतरीन गीत दिया है,गीत के बोल भले ही गढ़वाली हों लेकिन श्रोताओं को गीत सुनकर हिमाचली नाटी की याद जरूर आई,श्रोता अमन के इस प्रयास की खूब सराहना कर रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: अवीनाश राणा का एक और गीत वायरल, दर्शकों को पसंद आया पहाड़ के साथ वेस्टर्न फ्लेवर

वीडियो में विकास और रविता की जोड़ी काफी शानदार नजर आई,रविता अधिकांश म्यूजिक वीडियो में पहाड़ी परिवेश में नजर आती हैं,इस वीडियो में रविता का मॉडर्न अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,विकास खत्री कई वर्षों से उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में कार्यरत हैं और अभिनय से लेकर गायन एवं निर्देशन में अपनी अहम् भूमिका निभाते आए हैं,इस वीडियो में भी विकास ने एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन का जिम्मा खुद ही संभाला।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से निकलकर हॉलीवुड तक पहुंचा ये कलाकार,पढ़ें खास रिपोर्ट।

नई टिहरी के खूबसूरत नजारों को दिखाता ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,कमेंट बॉक्स में दर्शकों ने गीत संगीत एवं वीडियो की जमकर सराहना की है,वीडियो में अंजलि राणा,नितिन रावत,एवं यशवंत नेगी सहकलाकार की भूमिका में हैं।

यहाँ देखिए वीडियो :

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।