उत्तराखंड का संगीत हो और ढोल दमाऊं की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है,इनके बिना तो यहाँ देवता भी नहीं नाचते।आधुनिकता कितनी भी हो लेकिन पहाड़ियों को असल आनंद अपने वाद्ययंत्रों ढोल दमाऊं की थाप पर ही आता है,चाहे डीजे पर कितने भी हिट गीत चल रहे हों ढोल दमाऊं बज जाए तो सब फीका पड़ने लग जाता है,अब इसी थाप को उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के दो कमाल के कलाकारों ने नए रंग ढंग और अंदाज में पेश किया है।
पढ़ें यह खबर: रोहित चौहान का नया वीडियो रिलीज़,डबल स्टारकास्ट ने लगाया तड़का।
उत्तराखंड में अपने टैलेंट से धमाल मचाने वाले यूके रैपि बॉय और रोंगपाज का नया म्यूजिक वीडियो ढोल दमाऊ बीते दिनों रिलीज़ हुआ,यूके रैपि बॉय यानि महेंद्र सिंह खत्री ने अपने रैप के टैलेंट को उत्तराखंड की वादियों तक ही सीमित नहीं रहने दिया,MTV के रियलटी शो हसल के दूसरे सीजन में यूके रैपि बॉय ने अपने प्रदर्शन से पूरे देश से सुर्खियां बटोरी,वहीँ इनका ”यूके हूँ भाई” साब काफी सुर्ख़ियों में रहा।
पढ़ें यह खबर: रंगीली धाना वीडियो रिलीज़,कलाकारों की एक्टिंग के साथ ही कांसेप्ट भी शानदार।
रोंगपाज के चैनल से ढोल दमाऊ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया गया है,उत्तराखंड के दो प्रतिभाशाली युवाओं ने रैप के अंदाज में ढोल दमाऊ और पहाड़ियों को नए स्तर पर ले जाने का पूरा प्रयास किया है,यूके रैपि बॉय का जबरदस्त संगीत और रोंगपाज,यूके की रैप केमिस्ट्री श्रोताओं को अलग ही अहसास करा रही है।क्रैब बावा ने वीडियो का फिल्मांकन किया है और विक्रांत मिश्रा ने वीडियो का निर्देशन किया है।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड के सैनिकों को इंदर आर्य का सलाम, दिल छू रहा वीडियो
यूके रैपि बॉय ने हसल से अपना नया मुकाम हासिल किया है देशभर के श्रोताओं ने उनकी प्रतिभा को पसंद किया है,ढोल दमाऊ रैप सॉन्ग से पूरे उत्तराखंड की एक आवाज को दर्शकों तक पहुँचाने का शानदार प्रयास किया गया है,ये दो दोस्तों की कहानी है जिन्होंने अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया है और फ्लैशबैक में वो सब बता रहे हैं जो उन्होंने संघर्ष के दिनों में अनुभव किया है,शानदार रैप और म्यूजिक से बना ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।