रोहित चौहान का नया वीडियो रिलीज़,डबल स्टारकास्ट ने लगाया तड़का।

0
206

युवा दिलों की धड़कन रोहित चौहान फिर नए गीत के साथ धमाल मचा रहे हैं,उत्सव फिल्म्स के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो ‘मेरी बाठिणा’ रिलीज़ होते ही श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है,इंस्टा रील्स पर रोहित चौहान का एक गीत उतरता ही है कि तब तक रील्स लवर्स को एक और गीत परोस देते हैं।

40821-2rohit-chauhans-new-video-release-double-starcast-added-tadka

पढ़ें यह खबर: पहाड़ में बेरोजगार को नहीं मिली दुल्हन तो जा पहुंचा नेपाल, शानदार वीडियो रिलीज़।

उत्सव फिल्म्स के बैनर तले रोहित चौहान का नया म्यूजिक वीडियो ‘मेरी बाठिणा’ रिलीज़ हो गया है,जौनसारी पैटर्न पर बने इस गीत को अमन उनियाल ने लिखा एवं कंपोज़ किया है,अरुण तोपाल ने शानदार संगीत से गीत को तैयार किया है।वीडियो में एक दो नहीं बल्कि चार कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

पढ़ें यह खबर: रंगीली धाना वीडियो रिलीज़,कलाकारों की एक्टिंग के साथ ही कांसेप्ट भी शानदार।

वीडियो में उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी आकाश नेगी बंटी के साथ दीक्षा बडोनी व उत्सव घिल्डियाल के साथ रूचि रावत मुख्य भूमिका में हैं,रोहित चौहान इन दिनों गढ़वाली गीतों के साथ ही कुमाउनी एवं जौनसारी गीतों से भी श्रोताओं के बीच छाए हुए हैं।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से निकलकर हॉलीवुड तक पहुंचा ये कलाकार,पढ़ें खास रिपोर्ट।

इन दिनों सोशल मीडिया पर रोहित का ‘क्वी ता होली चेली’ खूब धमाल मचा रहा है,जौनसारी पैटर्न पर बने ‘मेरी बाठिणा’ गीत को अब्बू रावत के निर्देशन में तैयार किया गया है,गोविन्द नेगी ने वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन किया है।सभी कलाकारों ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं,दर्शकों को रोहित चौहान का ये गीत भी खूब पसंद आ रहा है,डबल स्टारकास्ट ने वीडियो को और भी ख़ास बना दिया है,आकाश,दीक्षा की जोड़ी तो इन दिनों लव सांग्स में सबकी पसंदीदा जोड़ी बन ही गई है वहीँ उत्सव और रूचि की जोड़ी भी स्क्रीन पर काफी शानदार नजर आ रही है।

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।