पहाड़ में बेरोजगार को नहीं मिली दुल्हन तो जा पहुंचा नेपाल, शानदार वीडियो रिलीज़।

0
511

हिमाद्रि फिल्म्स ने अपने बैनर तले बीती शाम नया कुमाउनी म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया ,टीजर के बाद ही दर्शकों की उत्सुकता इस वीडियो को लेकर देखने को मिल रही थी,निशांत उपरारी की आवाज में रिकॉर्ड गीत ‘ब्वारी ल्योलो नेपाल हे’ वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है जो रिलीज़ होते ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

पढ़ें यह खबर: रंगीली धाना वीडियो रिलीज़,कलाकारों की एक्टिंग के साथ ही कांसेप्ट भी शानदार।

ब्वा’री ल्योलो नेपाल हे ‘ हैरी धपोला का लिखा गीत है जिसे नितेश उपरारी ने आवाज दी है,नितेश कुमाऊं के उभरते हुए गायक हैं और अपनी आवाज से श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं इनका ओ भौजी गीत दर्शकों को खूब पसंद आया था,इस गीत में भी नितेश ने कमाल के सुर लगाए हैं,रणजीत सिंह का संगीत हमेशा की तरह शानदार रहा है।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से निकलकर हॉलीवुड तक पहुंचा ये कलाकार,पढ़ें खास रिपोर्ट।

वीडियो में सावन गैरोला,हिमानी कोरंगा और पुष्पा देवली मुख्य भूमिका में हैं,प्रेम बिष्ट के निर्देशन में बने वीडियो को अजय भारती ने कोरियोग्राफ किया है वहीं फिल्मांकन एवं संपादन का काम नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है,वीडियो के कांसेप्ट ने एक बार फिर उत्तराखंड की बेरोजगारी पर तंज कसा है,यहाँ सरकारी नौकरी ना मिलने के कारण अब हाल ये हैं कि  नेपाल से शादी के लिए लड़की लाने की बात हो रही है,हैरी धपोला ने शानदार रचना की है और वीडियो में भी कलाकारों के अभिनय ने इसे साकार किया है।

पढ़ें यह खबर: गजेंद्र राणा का नया गीत हुआ वायरल, लोगों के दिल को छू रहे गीत के बोल

सावन गैरोला पहले भी कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं और अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं,इस वीडियो में भी सावन ने अपनी एक्टिंग के स्किल दिखाए हैं,इस वीडियो में डायलॉग से लेकर डांस सब देखने को मिला प्रेम बिष्ट ने वीडियो को काफी बारीकी से निर्देशित किया है।सावन के साथ हिमानी कोरंगा ने स्क्रीन शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और अब कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने लगी हैं।

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।