रंगीली धाना वीडियो रिलीज़,कलाकारों की एक्टिंग के साथ ही कांसेप्ट भी शानदार।

0

कुमाउनी गायक संदीप सोनू का नया गीत ‘रंगीली धाना’ वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हो गया है,सुपरहिट गीत मेरी गाडी और बरण्डी बोतल जैसे गीतों से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले संदीप सोनू का नया गीत भी रिलीज़ होते ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से निकलकर हॉलीवुड तक पहुंचा ये कलाकार,पढ़ें खास रिपोर्ट।

कृष्णा सिंह कार्की के लिखे गीत को संदीप सोनू ने अपने चिरपरिचित अंदाज में आवाज दी है,नितेश बिष्ट का संगीत शानदार रहा है,युवा गायक संदीप की आवाज में पहाड़ी फोक की झनकार सुनने को मिलती है,इस गीत में भी उनका ये अंदाज श्रोताओं को खूब पसंद आया।

पढ़ें यह खबर: गजेंद्र राणा का नया गीत हुआ वायरल, लोगों के दिल को छू रहे गीत के बोल

शानदार कांसेप्ट के साथ रंगीली धाना वीडियो तैयार किया गया है वीडियो में सोशल मीडिया फेम भावना चुफाल और कई म्यूजिक वीडियो में शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले विशु रौतेला मुख्य भूमिका में हैं,साथ ही अजय,मनीष नौर्की,यामिनी आर्य,मुस्कान कश्यप,मोहित बिष्ट ने सहकलाकार की भूमिका निभाई है,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन नवी बर्थवाल ने किया है,वीडियो का निर्देशन सोहन चौहान द्वारा किया गया है।

पढ़ें यह खबर: सोशल मीडिया पर बढ़ी इंदर आर्य की डिमांड, उनके आगे सब हुए फेल

रंगीली धाना में भावना चुफाल ब्लॉगर की भूमिका में हैं और इन दिनों उत्तराखंड में ब्लॉगिंग को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है इसी कांसेप्ट को वीडियो में दिखाया गया है,भावना एवं साथी उत्तराखंड घूमने आते हैं और यहाँ उनकी मुलाकात विशु एवं साथियों से होती है जो पहाड़ के बारे में उन्हें बताते हैं कि तुम शहरों वाले हो जरा पहाड़ में ध्यान से चलो कहीं गिर गए तो मुसीबत आ जाएगी।वीडियो के अंत में भावना चुफाल एवं उनके साथी पहाड़ी परिवेश में काफी शानदार नजर आते हैं,वीडियो के माध्यम से रंगीली धाना की टीम ने कुमाऊं की संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन किया है,दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को देखकर लगता है ये वीडियो गीत भी संदीप सोनू की हिट लिस्ट में शामिल होने वाला है।

यहाँ देखिए रंगीली धाना वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version