उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के कई कलाकार हैं जो अब कहीं दिखते नहीं और अक्सर दर्शक इनके बारे में पूछते हैं कि ये अब कहाँ हैं,आज हम ऐसे ही एक कलाकार के बारे में आपको बताते हैं जो इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपने पैर जमा चुके हैं,श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले यतीन्द्र बहुगुणा इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं,उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में सीडी के दौर में कई म्यूजिक एलबम्स में नजर आने वाले यतीन्द्र इन दिनों मायानगरी मुंबई में परचम लहरा रहे हैं,ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 और मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज फैमिली मैन में यतीन्द्र के अभिनय को खूब सराहना मिली।
पढ़ें यह खबर: गजेंद्र राणा का नया गीत हुआ वायरल, लोगों के दिल को छू रहे गीत के बोल
श्रीनगर गढ़वाल में पले बढे यतीन्द्र बहुगुणा नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा(NSD) से पास आउट हैं,यतीन्द्र ने उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है,गजेंद्र राणा की सुपरहिट एल्बम ‘भानुमति’ में यतीन्द्र ने भानुमति टायटल सॉन्ग में शानदार अभिनय किया था,वहीँ फुर्की बाँद एल्बम में भी यतीन्द्र ने काला रंग की पैजमी मोहनी गीत में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया,दर्शक तब इन्हें देखकर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बताते थे क्योंकि दोनों लगभग एक जैसे ही दिखते हैं हालाँकि सुरेश रैना क्रिकेट में शोहरत हासिल कर चुके हैं और यतीन्द्र अपने क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: फीचर फिल्म पितृकुड़ा की शूटिंग शुरू,गढ़वाल की अनोखी विरासत को दिखाएगी फिल्म।
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को छोड़कर यतीन्द्र ने बॉलीवुड का रुख किया और आज वो अपने मुकाम को पा चुके हैं,यतीन्द्र बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके हैं,सुपर 30 जैसी सुपरहिट फिल्म वेब सीरीज फैमिली मैन में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं,मोस्ट पॉपुलर वेबसीरीज फिजिक्स वाला में भी यतीन्द्र के अभिनय को खूब सराहना मिली,बॉलीवुड ही नहीं यतीन्द्र ने हॉलीवुड की ‘एक्सट्रेक्शन” जो कि थॉर फेम क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर फिल्म थी जिसमें उन्हें बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ काम करने का मौका मिला,और आगे भी यतीन्द्र कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: संजय भंडारी की धमाकेदार वापसी,सोनपरी वीडियो रिलीज़ होते ही मचा रहा धमाल।
यतीन्द्र बॉलीवुड,ओटीटी प्लेटफार्म के साथ ही विज्ञापन इंडस्ट्री में भी खूब सक्रिय हैं और कई विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं और कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन करते नजर आते हैं जिनमें BYJUS,CEAT TYRES और रिलायंस जैसे नाम शामिल हैं।हिलीवुड न्यूज़ यतीन्द्र बहुगुणा को ढेर सारी बधाइयाँ प्रेषित करता है यूँही उत्तराखंड का नाम रोशन करते रहिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।