बिग बी,किंग खान के बाद रणवीर सिंह की डॉन क्लब में एंट्री,डॉन 3 का हुआ ऐलान।

0

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की 1978 में आई फिल्म डॉन और किंग खान शाहरुख़ खान की 2006 में आई डॉन और 2011 में आई डॉन 2 के बाद अब बॉलीवुड में एक नए डॉन की एंट्री होने वाली है,निर्देशक फरहान अख्तर ने डॉन 3 के निर्माण की घोषणा कर दी है और टायटल अनाउंसमेंट के साथ ही रणवीर सिंह बॉलीवुड के तीसरे डॉन बनने जा रहे हैं ये साफ़ कर दिया है।

40690-2after-big-b-king-khan-ranveer-singhs-entry-in-don-club-don-3-announced

पढ़ें यह खबर: फीचर फिल्म पितृकुड़ा की शूटिंग शुरू,गढ़वाल की अनोखी विरासत को दिखाएगी फिल्म।

दिल चाहता है,रॉक ऑन,गल्ली बॉय,फुकरे सीरीज जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में बना चुके फरहान अख्तर ने अब डॉन 3 के के निर्माण की घोषणा कर दी है,डॉन की सीरीज 1978 से चली आ रही है तब ये फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर की ब्लॉकबास्टर फिल्म थी महज 70 लाख के बजट में बनी डॉन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 करोड़ का रहा था,फरहान अख्तर ने 2006 में शाहरुख़ खान को लेकर डॉन और 2011 में डॉन 2 का निर्माण किया फिल्म के दोनों ही सीक्वेल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 और 200 करोड़ के पार रहा।

पढ़ें यह खबर: संजय भंडारी की धमाकेदार वापसी,सोनपरी वीडियो रिलीज़ होते ही मचा रहा धमाल।

बीते दिन फरहान ने अपने डॉन सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी कयास लगाए जा रहे थे कि फरहान डॉन 3 के लिए  ऋतिक रोशन को ले सकते हैं या  फिर से शाहरुख़ खान डॉन के किरदार में नजर आ सकते हैं लेकिन फरहान ने सबको दरकिनार करते हुए रणवीर सिंह को फाइनल कर दिया है।

पढ़ें यह खबर: किशन महिपाल के नाम एक और उपलब्धि, फैंस का तहे दिल से किया धन्यवाद

डॉन के चिर परिचित डायलॉग 11 मुल्कों की पुलिस डॉन का इंतजार कर रही हैं डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है का अपना अलग ही फैन जॉन है,नए दौर नए अभिनेता के डायलॉग भी बदल दिए गए हैं “ग्यारह मुल्कों की पुलिस ढूंढ़ती है मुझे पकड़ पाया है कौन” बोलते हुए रणवीर सिंह ने डॉन क्लब में एंट्री कर ली है।

पढ़ें यह खबर: मै लोंडा छू पहाड़ी कुमाऊनी गीत बन रहा सभी की पसंद, गणेश चन्द्र ने दिए हैं स्वर।

डॉन 3 में अभी अन्य स्टारकास्ट का खुलासा नहीं हो पाया है फिल्म 2025 में रिलीज़ होगी।

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version