उत्तराखंड संगीत प्रेमियों के साथ ही देश दुनिया में अपने गीतों से धमाल मचाने वाले संजय भंडारी ने बीते दिन अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने शुभचिंतकों को नए गीत की सौगात दे दी,लम्बे अरसे बाद संजय भंडारी ने सोनपरी गीत से धमाकेदार वापसी की है।
पढ़ें यह खबर: तीलू रौतेली पुरस्कार की हुई घोषणा, इन महिलाओं और किशोरियों को मिलेगा सम्मान
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में डीजे किंग से अपनी अलग पहचान रखने वाले संजय भंडारी श्रोताओं को हर बार थिरकने पर मजबूर कर देते हैं,छः नंबर पुलिया,गजरा,सपना स्याली जैसे कई सुपरहिट गीत देने वाले संजय ने एक और डीजे पैटर्न वाला गीत सोनपरी रिलीज़ कर दिया है।
पढ़ें यह खबर: किशन महिपाल के नाम एक और उपलब्धि, फैंस का तहे दिल से किया धन्यवाद
संजय भंडारी ठेठ गढ़वाली शब्दों का अपने गीतों में शानदार मिश्रण करते हैं,आम बोलचाल में बोले जाने वाले शब्दों को संजय अपने गीतों में पिरोते हैं,सोनपरी गीत को संजय भंडारी के साथ उनकी धर्मपत्नी संतोषी भंडारी ने आवाज दी है,गीत को शैलेन्द्र शैलू ने गढ़वाल की बैंड बाजा धुन पर तैयार किया है,गीत की मिक्सिंग मास्टरिंग दिलीप अंजवाल ने की है।
पढ़ें यह खबर: मै लोंडा छू पहाड़ी कुमाऊनी गीत बन रहा सभी की पसंद, गणेश चन्द्र ने दिए हैं स्वर।
सोनपरी वीडियो में अंश पंवार और रूचि रावत मुख्य भूमिका में हैं,अमित डोरेमॉन ने सहकलाकार की भूमिका निभाई है।अंश भारतीय सेना में कार्यरत हैं और जब भी छुट्टियों में घर आते हैं तो अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं,अंश ने इससे पहले भी संजय भंडारी के कई गीतों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है,रुट रंग रुट गीत को तो संजय ने अंश एवं भारतीय सेना के जवानों के लिए खास तौर पर तैयार किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
पढ़ें यह खबर: मनोज आर्य के गीतों ने मचाया धमाल,अरे दाज्यू रिलीज़ होते ही बटोर रहा सुर्खियां।
संजय भंडारी टिहरी गढ़वाल की खासपट्टी के रहने वाले हैं तो इनके गीतों में खासपट्टी,जामणीखाल का जिक्र जरूर होता है,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है,अरुण फरासी ने वीडियो का निर्देशन किया है।अन्य गीतों की तरह ही सोनपरी गीत भी रिलीज़ होते ही श्रोताओं की जुबान पर चढ़ रहा है और आने वाले दिनों में ये गीत भी डीजे वालों की प्लेलिस्ट में शामिल होने वाला है।
यहाँ देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।