महंगाई का असर अब गीतों में भी,ये कुमाउनी गीत बना चर्चा का विषय।

0
156

देशभर में महंगाई अपने चरम पर है और जब बात पेट तक आ जाए तो हर कोई परेशान हो जाता है,बरसाती मौसम में सब्जियों के दामों ने आसमान छुए और रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली सब्जियां रसोईघर से गायब हो गई,बीते दिनों टमाटर के दामों ने हर तरफ कोहराम मचाया और कभी 20 से 30 रुपए प्रति किलो मिलने वाले टमाटर 150 रुपए किलो मिलने लगे,ट्रेंडिंग में चल रही चीजों पर आजकल कलाकार गीत गाने और बनाने से परहेज नहीं करते जहाँ देशभर में सीमा हैदर पर कई गीत बने और वहीँ अब महंगाई को देखते हुए कुमाउनी गीत 150 रुपए किलो टमाटर भी सुर्खियां बटोर रहा है।

40568-2effect-of-inflation-in-songs-too-this-kumaoni-song-became-a-topic-of-discussion

पढ़ें यह खबर: राकेश पंवार के साथ अंजलि खरे ने बाँधा समां,रिलीज़ हुआ खूबसूरत लव सॉन्ग।

अक्षु राज पहाड़ी ऑफिसियल चैनल से 150 रुपए किलो टमाटर गीत रिलीज़ हुआ है,सचिन आर्य के लिखे इस गीत को सचिन और पूजा आर्य ने आवाज दी है,गीत बढ़ती महंगाई की हकीकत दर्शाता है,युवा गीतकार सचिन ने बेहद ही खूबसूरत रचना करके आम आदमी का दर्द इस गीत में बयां किया है।

पढ़ें यह खबर: रिलीज होते ही हिट हो गया सूर्यापाल का ये गीत, लाखों बार देखा गया वीडियो

गीत चर्चाओं में है और सोशल मीडिया पर भी गीत खूब ट्रेंड कर रहा है,आम आदमी से जुड़ा ये गीत श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है और आम जन मानस इस गीत से जुड़ाव महसूस कर रहा है,गुलशन कुमार ने इस गीत को धमाकेदार संगीत के साथ तैयार किया है,कमेंट बॉक्स में श्रोताओं ने गीतकार की खूब सराहना की है और रिलीज़ होते ही गीत खूब वायरल हो रहा है।ट्रेंडिंग में आने के लिए इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे मुद्दों को गीतकार बड़ी जल्दी अपना लेते हैं टमाटर के बढ़ते दामों पर तो ये गीत खूब धमाल मचा ही रहा है अब देखना होगा आगे और  क्या कुछ सुनने देखने को मिलता है वैसे देश में गैस सिलेन्डर के दाम भी आम आदमी की कमर तोड़ रहे हैं क्या पता अब इस पर भी कोई गीत बना दे।

फ़िलहाल आप इसका आनंद लीजिए:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।