बाडुली फिल्म्स के बैनर तले आज सुबह एक खूबसूरत लव सॉन्ग रिलीज़ किया गया,राकेश पंवार और अंजलि खरे की आवाज में रिकॉर्ड गीत ‘तेरु मेरु साथ’ का म्यूजिक वीडियो जारी किया गया है,शानदार गीत संगीत के साथ ही वीडियो भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर: मोहन बिष्ट का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,कलाकारों की एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी।
”तेरु मेरु साथ” खूबसूरत गढ़वाली लव सॉन्ग है,राकेश पंवार की कलम से एक बार फिर शानदार रचना निकली है,इनके गीत श्रोताओं की जुबान पर बड़ी आसानी से चढ़ते हैं,गढ़वाली शब्दकोष पर अच्छी पकड़ रखने वाले गीतकार एवं गायक राकेश पंवार के खुदेड़ गीत श्रोताओं को खूब पसंद आते हैं,तू होली बीरा,और हाल ही में रिलीज़ हुआ इनका गीत होटल की नौकरी श्रोताओं के दिलों को छू गया।
पढ़ें यह खबर: धनराज शौर्य का नया गढ़वाली गीत रिलीज, जुगलबंदी ने लूटा दिल
‘तेरु मेरु साथ’ गीत में राकेश पंवार के साथ अंजलि खरे ने आवाज दी है,मधुर कंठ की धनी अंजलि उत्तराखंड संगीत जगत में बहुत ही कम समय में कई बेहतरीन गीतों को आवाज दे चुकी हैं,गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पदमश्री प्रीतम भरतवाण के साथ जुगलबंदी कर चुकी अंजलि अपनी आवाज से हर बार श्रोताओं को मन्त्रमुघ्ध कर देती हैं,इस गीत में भी दोनों ही गायकों की जुगलबंदी श्रोताओं को खूब पसंद आ रही है।
पढ़ें यह खबर: विनोद बगियाल के गीत में झलका पलायन का दर्द,श्रोताओं ने भी बढ़ाया हौसला।
वीडियो में अंकित खत्री और मेघा खुगशाल मुख्य भूमिका में हैं,टिहरी गढ़वाल की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माए गए इस वीडियो में दोनों की जोड़ी काफी शानदार नजर आई,दोनों ने स्क्रीन पर रोमांस के रंग बिखेरे,अजय भारती के निर्देशन में बने इस वीडियो को सोनी कोठियाल ने फिल्माया है,रज्जी गुसाईं ने वीडियो का सम्पादन किया है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।