OMG 2 विवादों के बाद रिलीज़ को तैयार,ग़दर 2 के साथ होगी सीधी टक्कर।

0

सोशल मीडिया पर विवादों के बाद अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है,सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर विवाद के चलते रिव्यु किया और अब खबर है कि फिल्म के करीब 15 से 20 सीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है और अब A सर्टिफिकेट देकर फिल्म को रिलीज़ के लिए मंजूरी मिल गई है,आज सुबह ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

40528-2omg-2-set-to-release-after-controversies-will-clash-with-ghadar-2

पढ़ें यह खबर: मोहन बिष्ट का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,कलाकारों की एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी।

बॉलीवुड की फिल्मों को जनता ने रिलीज़ से पहले ही नकारने का सिलसिला बीते कुछ समय से शुरू कर दिया है,शाहरुख खान की पठान के बाद ये लगभग हर फिल्म के साथ देखने को मिला,सबसे अधिक विवाद आदिपुरुष को लेकर हुआ और कई राज्यों में फिल्म को बैन करने तक की मांग उठाई गई हालाँकि मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग भी बदले लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

पढ़ें यह खबर : मंजू नौटियाल और सुनिल के नए गीत को देखकर हुआ दिमाग खराब, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

विवादों के बाद सबको यही उम्मीद लग रही थी कि OMG-2 कब रिलीज़ होगा या सेंसर बोर्ड इसपर रोक लगा देगा और अब आख़िरकार फिल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ़ हो गया है,ट्रेलर में फिल्म की कहानी काफी हद तक दर्शकों को समझ में आ रही है,यह अक्षय की OMG का सीक्वेल है और सामाजिक मुद्दों पर आधारित कॉमेडी फिल्म है।ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी अपने ही बच्चे की वकालत करते नजर आए जो कि स्कूल में अश्लील हरकतें करता पकड़ा गया और वीडियो वायरल हो गया,यहाँ तक नौबत आ गई कि स्कूल वाले उसे निकालना चाहते हैं,ट्रेलर में अरुण गोविल भी नजर आए जो कि स्कूल के प्रिंसिपल के किरदार में हैं।

पढ़ें यह खबर: ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर कर रहा ट्रेंड,आयुष्मान ने पूजा बनकर फिर लूट ली महफ़िल।

पंकज त्रिपाठी के साथ यामी गौतम एक बार फिर फ़िल्मी परदे पर वकालात करती हुई नजर आएँगी,ट्रेलर में अक्षय कुमार भोलेनाथ के गण के रूप में हैं या यूँ कहें भोलेनाथ के दूत बनकर पंकज त्रिपाठी की समस्याओं को दूर करते नजर आए,ट्रेलर में एक सीन है जिसमें अक्षय कुमार से कचौरी वाला पैसे मांगता है और अक्षय उसे आश्रीवाद देकर चलना चाहते हैं लेकिन वह पैसे की मांग करता है,और अक्षय मुस्करा देते हैं।

पढ़ें यह खबर : गढ़वाल राइफल के जवानों से मिलने लैंसडाउन पहुंचे अनुपम खेर

OMG2 और ग़दर 2 एक ही दिन रिलीज़ होने वाली हैं,अब देखना होगा कौन बॉक्स ऑफिस पर हिट होता है और कौन फ्लॉप ये तो 11 अगस्त को फिल्मों के रिलीज़ होने के बाद ही पता लग पाएगा।

यहाँ देखिए ट्रेलर:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version