मोहन बिष्ट का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,कलाकारों की एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी।

0

Kathait Production के बैनर तले ‘भाग फुटिगे’ म्यूजिक वीडियो आज सुबह रिलीज़ हो गया है,मोहन बिष्ट और दीवान सिंह पंवार की जोड़ी एक बार फिर श्रोताओं को थिरकाने के लिए तैयार है,डीजे पैटर्न पर बने इस गीत को कॉमेडी का तड़का लगाकर दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया गया है।

पढ़ें यह खबर: ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर कर रहा ट्रेंड,आयुष्मान ने पूजा बनकर फिर लूट ली महफ़िल।

मोहन बिष्ट अपनी गायिकी और लेखनी से हर बार दर्शकों का दिल जीत लेते हैं,इनके सुपरहिट गीतों की लम्बी लिस्ट है जो मिलियन क्लब में शामिल हैं,युवा पीढ़ी के श्रोताओं को मोहन बिष्ट के गीत खूब पसंद आते हैं डीजे ट्रैक पर इनकी गायिकी और भी निखर कर आती है।

पढ़ें यह खबर:  अनिशा रांगड़ और साहब सिंह राणा का नया गीत मचा रहा धमाल,यहाँ देखिए।

मोहन अपने गीतों को इस अंदाज में लिखते हैं कि श्रोता गीत सुनकर ही कहानी को जान लेते हैं,भाग फुटिगे गीत भी कुछ ऐसी ही कहानी दर्शा रहा है,गीत भले ही किसी की दुर्दशा पर हो लेकिन इसे नाटकीय रूप और कॉमेडी फ्लेवर में तैयार किया गया है,वीडियो में अमित डोरेमॉन मुख्य भूमिका में हैं जो अपने अभिनय से उत्तराखंड संगीत जगत में अलग पहचान बना चुके हैं,बैकग्राउंड डांसर से अमित ने मैन लीड तक का सफर तय किया है और इन दिनों कई म्यूजिक वीडियो में मुख्य अभिनेता के तौर पर अपने जलवे बिखेर रहे हैं,अभिनय के क्षेत्र में कॉमेडी काफी मुश्किल काम माना जाता है वहीँ अमित अपने चेहरे के हाव भाव से ही दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर देते हैं।

पढ़ें यह खबर: सीमा पंगरियाल और कैलाश की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज़,हो रही गायिकी की तारीफ़।

वीडियो में उत्तराखंड के चर्चित अभिनेता हर्षपति रयाल सहित दिगंबर कठैत,पिंकी नैथानी,संदीप और सोनम ने सहकलाकार की भूमिका में हैं,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन राहुल कठैत ने किया है और वीडियो का निर्देशन दिगंबर कठैत ने किया है,वीडियो दर्शकों की वाहवाही लूट रहा है।

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version