नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले नया गीत ”तेरु नचरुट” रिलीज़ हो गया है,सीमा पंगरियाल और कैलाश मल्होत्रा की आवाज में रिकॉर्ड इस गीत को आज देर शाम श्रोताओं के लिए रिलीज़ किया गया,फ़िलहाल प्रमोशनल ऑडियो फॉर्मेट में गीत को श्रोताओं के बीच लाया गया है।
पढ़ें यह खबर: विनोद बगियाल के गीत में झलका पलायन का दर्द,श्रोताओं ने भी बढ़ाया हौसला।
सीमा पंगरियाल उत्तराखंड की बेहतरीन गायिकाओं में अपना नाम शामिल कर चुकी हैं,लोकगीत हों या डीजे पैटर्न के गीत हर अंदाज से इन्होंने श्रोताओं के दिलों को जीता है,”तेरु नचरूट” गीत के रचनाकार कैलाश मल्होत्रा हैं और कैलाश अपनी कलम से कई रचनाएँ संगीत प्रेमियों को दे चुके हैं,साथ ही अपनी गायिकी से भी श्रोताओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं।
पढ़ें यह खबर: कुमाऊनी गीत सुवा की नराई रिलीज, प्यार के साथ खूबसूरत नजारों का लें आनंद
कैलाश के कई गीत अब तक रिलीज़ हो चुके हैं जिन्हें श्रोताओं ने खूब पसंद किया,कैलाश और सीमा की जुगलबंदी में ‘हे सुवा’ गीत को श्रोताओं ने खूब पसंद किया और इसे लाखों व्यूज यूट्यूब पर दिलवाए,ये जोड़ी कई सुपरहिट गीत दे चुकी है।कैलाश अपने गीतों में ठेठ गढ़वाली शब्दों का भरपूर प्रयोग करते हैं और उनकी गीत रचना एवं गायिकी को श्रोता खूब पसंद करते हैं।
पढ़ें यह खबर: रिमझिम बरसात में प्यार की याद दिलाता दीपा आर्य का नया गीत रिलीज, आप भी लें आनंद
”तेरु नचरूट” गीत भी रिलीज़ होते ही श्रोताओं की वाहवाही लूट रहा है,गीत को गणेश चंद ने शानदार संगीत से सजाया है,ऑडियो प्रमोशनल फॉर्मेट में रिलीज़ हुए इस गीत को प्रदीप चमोली ने फिल्माया एवं सम्पादित किया है। वीडियो में दोनों ही गायक अपने गीत का भरपूर आनंद लेते नजर आए।
यहाँ देखिए तेरु नचरूट:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।