उत्तराखंड के गाँवों से होता हुआ पलायन चिंता का विषय है बीते कुछ सालों में आई रिपोर्ट्स डराने वाली हैं,खाली होते गाँव शुभ संकेत नहीं हैं,पहाड़ प्रकृति का वरदान हैं लेकिन पलायन रूपी अभिशाप से पहाड़ अपना अस्तित्व खो रहे हैं।युवा गायक विनोद बगियाल ने इसी दर्द को पित्र कुड़ी गीत में दर्शाया है।
पढ़ें यह खबर: दिल छूने वाला है हर्षित का ये शिव भजन, श्रोता हुए आवाज के मुरीद।
VB Production के बैनर तले विनोद बगियाल का पित्र कुड़ी गीत रिलीज़ हुआ है,पित्र कुड़ी गीत में विनोद बगियाल ने वर्तमान हालातों को बखूबी गीत में बयां किया है,विपिन सकलानी ने गीत को संगीत दिया है।लम्बे समय बाद विनोद बगियाल ने संगीत जगत में वापसी की और वो भी संवेदनशील मुद्दे पर लिखा उनका गीत श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर: प्रियंका महर की हिट लिस्ट में रंगीली पिछोड़ी हुआ शामिल,मिलियन क्लब में हुई एंट्री।
एक तरफ जहाँ आजकल ट्रेंड के चक्कर में लोग डीजे पैटर्न के गीत ही बनाने में तुले हैं,वहीँ इसतरह के गीत समाज में चेतना जगाने का काम करते हैं,श्रोताओं ने विनोद बगियाल के इस गीत की खूब प्रसंशा की और आगे भी ऐसे विषयों पर गीत लिखने एवं गाने के लिए प्रेरित किया।
पढ़ें यह खबर: मैं जपलू त्वै म्यूजिक वीडियो रिलीज़,अमित सागर ने फैंस को दिया एडवांस तोहफा।
पित्र कुडी गीत उन प्रवासियों को सन्देश है जो अपने पुरखों की बसाई सम्पदा को छोड़कर शहरों में बस गए हैं,भले ही प्रवासी बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए शहरों में बसना मजबूरी कहते हों लेकिन अगर सब एकजुट होकर प्रयास करें तो पहाड़ों को आबाद किया जा सकता है,और फिर से खुशहाल उत्तराखंड बनाया जा सकता है।
देखिए पित्र कुड़ी वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।