अमित सागर ऑफिसियल ने आज सुबह सभी दर्शकों को एक खूबसूरत सा सरप्राइज दे दिया दरअसल “मैं जपलू त्वै” वीडियो रविवार को रिलीज़ होने वाला था लेकिन अमित सागर ने दर्शकों को ज्यादा इंतजार कराना ठीक नहीं समझा और आज ही वीडियो दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर दिया।
अमित सागर ने हाल ही में “तू ऐजा” म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया था जिसमें राहुल भट्ट और रूचि रावत की खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई थी जो एक ग्रामीण परिवेश की लव स्टोरी पर बेस थी,जिसमें राहुल एक आम पहाड़ी लड़के के किरदार में थे अब कहानी थोड़ी आगे बढ़ गई है।
पढ़ें यह खबर: ठेकेदारी ड्रामा वीडियो रिलीज़,दिगंबर और पिंकी के अभिनय ने जीता दर्शकों का दिल।
पहाड़ों के बारे में अक्सर कहा जाता है कि पहाड़ के लड़कों का सबसे पहले सपना फ़ौज में भर्ती होना है जो नहीं निकल पाते वो होटल लाइन में अपना करियर बनाते हैं।तू ऐजा वीडियो के अंत में राहुल ने बताया था कि वो फ़ौज में भर्ती हो चुके हैं और अब इसी कहानी को पूरा कर लिया गया है,खूबसूरत लोकेशन और कांसेप्ट के साथ “मैं जपलू त्वै” वीडियो रिलीज़ हो चुका है।
पढ़ें यह खबर: अधूरी कहानी को पूरा करेंगे अमित सागर,सोशल मीडिया पर टीजर किया रिलीज़।
विजय भारती के निर्देशन एवं दीपक रावत के फिल्मांकन ने इस गीत को और भी शानदार प्रस्तुत किया है,राहुल भट्ट और रूचि रावत दोनों ही वीडियो में काफी खूबसूरत लगे,गीत को पहले ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया है और अब वीडियो पर भी दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
पढ़ें यह खबर: ग़दर 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज,सनी देवोल के एक्शन ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया।
तपेश्वर प्रसाद की लिखी इस खूबसूरत रचना को मधुसूदन थपलियाल ने अन्य शब्दों से पूरा किया है,गीत में बॉर्डर से लेकर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल गाडी तक का जिक्र किया गया है,अमित सागर और अनिशा रांगड़ ने श्रोताओं को एक खूबसूरत लव सॉन्ग दिया है।
यहाँ देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।