शिवाय म्यूजिक के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो ठेकेदारी ड्रामा रिलीज हो गया है,ठेकेदार पति और ठेकेदारी से परेशान पत्नी के बीच की तीखी नोंक झोंक को वीडियो के माध्यम से दर्शाया गया है,वीरेंद्र पंवार और मीना राणा की आवाज में रिकॉर्ड गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: अधूरी कहानी को पूरा करेंगे अमित सागर,सोशल मीडिया पर टीजर किया रिलीज़।
शिवाय म्यूजिक ने आज दोपहर उत्तराखंड संगीत प्रेमियों के लिए ”ठेकेदारी ड्रामा” म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया,वीरेंद्र पंवार एवं गणेश लसियाल ने गीत की रचना की है,वीरेंद्र पंवार ने गीत को शानदार संगीत से तैयार किया है।वीडियो में उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता हर्षपति रयाल,संदीप छिलबिट,एवं अमित डोरेमॉन ने सहकलाकार की भूमिका निभाई है।
पढ़ें यह खबर: जय कुरियाल का मां सुरकंडा पर गढ़वाली भजन रिलीज, आवाज की हो रही तारीफ
ठेकेदारी एवं शराब के आदि नब्बू ठेकेदार का दिगंबर कठैत ने शानदार अभिनय किया है,वहीँ पिंकी ने भी एक ठेठ पहाड़ी घरेलू महिला जो पति की ठेकेदारी और शराब से परेशान है,पिंकी ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है,वीडियो का फिल्मांकन राहुल कठैत ने किया है,वीडियो का निर्देशन दिगंबर कठैत ने ही किया है।
पढ़ें यह खबर: केशर अनिशा के सुपरहिट गीत का वीडियो रिलीज़,फैंस को कराया लम्बा इंतजार।
दिगंबर कठैत इन दिनों लगातार अपने अभिनय से दर्शकों के बीच छाए हुए हैं हाल ही में इनका ब्वारी इंस्टा चलाणी वीडियो रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,इस वीडियो में भी दिगंबर ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया,साथी कलाकारों ने भी अपनी उपस्थिति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।पहाड़ हों या शहर शराब के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए ऐसे वीडियो कहीं ना कहीं समाज के लिए एक सन्देश हैं कि कैसे शराब एक हँसते खेलते परिवार को तबाह कर सकती है।
यहां देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।