अमित सागर अपने प्रशंसकों के लिए लगातार बेहतरीन प्रस्तुतियां लेकर आ रहे हैं,हाल ही में अमित सागर ऑफिसियल चैनल से ”तू ऐजा” म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ था ये कहानी अब पूरी होने वाली है और बहुत जल्द इसका दूसरा भाग रिलीज़ होने वाला है,जिसकी घोषणा अमित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कर दी है।
पढ़ें यह खबर: जय कुरियाल का मां सुरकंडा पर गढ़वाली भजन रिलीज, आवाज की हो रही तारीफ
अमित सागर और अनिशा रांगड़ की आवाज में रिलीज़ हुए गीत ”मैं जपलू त्वै” को श्रोताओं ने खूब पसंद किया प्रमोशनल ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुए इस गीत को अब तक 5 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं और ये गीत सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है।
पढ़ें यह खबर: ग़दर 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज,सनी देवोल के एक्शन ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया।
तू ऐजा गीत की कहानी को आगे बढ़ाते हुए अमित सागर ”मैं जपलू त्वै” का ऑफिसियल वीडियो रिलीज़ करने वाले हैं,तू ऐजा वीडियो में एक खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई थी जो अब पूरी होने जा रही है,अपने ऑफिसियल अकाउंट से अमित सागर ने वीडियो का टीजर रिलीज़ किया है,वीडियो में राहुल भट्ट और रूचि रावत अधूरी कहानी को पूरा करते नजर आएंगे।
पढ़ें यह खबर: जौनसारी गीत ‘फोटो देंणी खेंची’ की मची धूम, दिखी रेशमा की आवाज की जादूगरी
मधुसूदन थपलियाल के लिखे इस खूबसूरत गीत को अमित सागर ने ही संगीत से सजाया है,अनिशा रांगड़ और अमित सागर ने बेहद ही खूबसूरती से इस गीत को गाया है,और ऑडियो से ही श्रोता इसके ख्यालों में खो जाए इतना शानदार इस गीत की रचना की गई है,विजय भारती के निर्देशन में वीडियो तैयार की गई है तो जरूर दर्शकों को कुछ शानदार ही देखने को मिलेगा।फ़िलहाल आप लिंक क्लिक करके टीजर का आनंद लीजिए वीडियो के लिए रविवार तक का इंतजार करना होगा।
मैं जपलू त्वै प्रमोशनल वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।