ग़दर 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज,सनी देवोल के एक्शन ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया।

0

सनी देवोल की मस्ट अवैटिंग फिल्म ग़दर 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है,जबसे इस फिल्म के बनने की ख़बरें आई तबसे ही दर्शकों में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिला,22 साल पहले ग़दर एक प्रेमकथा ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था,इस फिल्म की कहानी,डायलॉग और गीत आज भी लोगों को देशप्रेम की आग जगा देते हैं,बीते दिन करगिल विजय दिवस था और इसी अवसर पर ग़दर 2 का ट्रेलर रिलीज़ किया गया।

40304-2-gadar-2s-powerful-trailer-release-sunny-deols-action-rocked-the-entire-social-media

पढ़ें यह खबर: केशर अनिशा के सुपरहिट गीत का वीडियो रिलीज़,फैंस को कराया लम्बा इंतजार।

22 साल का लम्बा इंतजार किसी भी अभिनेता के लिए काफी होता है जबसे ग़दर 2 का पोस्टर लॉन्च हुआ तबसे ही तारा सिंह यानि सनी देवोल के फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब आख़िरकार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है तो 22 साल बाद भी तारा सिंह की दीवानगी बरक़रार है और ट्रेलर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में है,24 घंटे से भी कम समय में ट्रेलर 37 मिलियन व्यूज बटोर चुका है।

पढ़ें यह खबर: इंटरनेट पर छाया अमित खरे का नया गीत, फैंस को पसंद आई स्कूल वाली लव स्टोरी

ग़दर 2 के ट्रेलर ने  सबके दिलों दिमाग को खुश कर दिया तारा सिंह का वही अंदाज और पाकिस्तान से दुश्मनी दर्शकों को सिनेमाहॉल तक जरूर खींच लाएगी और ग़दर वन जितना ही धमाल मचाएगी,ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि तारा सिंह इस बार सकीना को लेने नहीं बल्कि अपने बेटे को पाकिस्तान लेने जाएंगे,ट्रेलर में क्रश इण्डिया मूवमेंट से शुरुआत होती है जिसमें सेना के एक अफसर तारा सिंह को पाकिस्तान जाने से मना करते हैं,लेकिन तारा सिंह किसी के बोलने से कहाँ मानते।

पढ़ें यह खबर: Twitter ने बदल लिया अपना LOGO, एलन मस्क ने की नए नाम की घोषणा

ग़दर 2 के ट्रेलर में अमीषा पटेल,उत्कर्ष शर्मा,मनीष वाधवा सहित तमाम कलाकार नजर आए,ट्रेलर में ताबड़तोड़ एक्शन,इमोशन और तारा सिंह के बेटे के रोमांस की भी झलक देखने को मिली, सनी देवोल के एक डायलॉग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है जिसमें वह कहते हैं कि अगर पकिस्तानों को फिर से भारत में घुसने दिया जाए तो वो कटोरा लेकर घूमेंगे और भीख भी नहीं मिलेगी,ट्रेलर में कई सस्पेंस अभी भी नजर आ रहे हैं और सनी देवोल के हैंडपंप को देखने वाले सीन से ट्रेलर को समाप्त किया गया है।

पढ़ें यह खबर: सूर्यपाल श्रीवाण ने रिलीज़ किया रुम झुम वीडियो,लव स्टोरी का दिखा अलग कांसेप्ट।

आपको बता दें कि ग़दर2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म भी ग़दर वन जितना ही धमाल मचाएगी।

यहाँ देखिए ट्रेलर। 

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version