सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के बाद केशर सिंह पंवार और अनिशा रांगड़ के गीत “घिच्चू बांगू” का ऑफिसियल वीडियो रिलीज़ हो गया है,रांगडा प्रोडक्शन के बैनर तले वीडियो रिलीज़ किया गया है,ऑडियो की ही तरह इसका वीडियो भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
रांगड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज़ हुए “घिच्चू बांगू” प्रमोशनल ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया था,3 महीने में ही इस गीत ने खूब धमाल मचाया,यूट्यूब के साथ ही अन्य ऑडियो प्लेटफार्म पर इस गीत ने श्रोताओं को खूब झुमाया व्यूज की बात करें तो यूट्यूब पर ये गीत मिलियन क्लब में शामिल होने वाला है,वहीँ ऑडियो प्लेटफार्म इंस्टाग्राम रील्स पर अब तक 1 लाख से अधिक शॉर्ट्स वीडियो इस गीत पर बन चुकी हैं।
पढ़े यह खबर: मां कालिंका का गढ़वाली भजन रिलीज, भक्ति में रंगे दर्श
किसी भी सुपरहिट गीत का वीडियो बनाना निर्माता के लिए एक चुनौती भरा काम होता है,इससे दर्शकों की उम्मीदें ज्यादा बढ़ जाती हैं,रांगड़ा प्रोडक्शन के निर्माता मुकेश रांगड़ा ने ये काम अरुण फरासी को सौंपा और अरुण ने अपने अनुभव को इस वीडियो में झोंक दिया,वीडियो में उत्तराखंड फिल्म जगत के चर्चित अभिनेता रणवीर चौहान मुख्य भूमिका में हैं जो कई गढ़वाली फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं।
पढ़ें यह खबर: सूर्यपाल श्रीवाण ने रिलीज़ किया रुम झुम वीडियो,लव स्टोरी का दिखा अलग कांसेप्ट।
गीत की थीम के हिसाब से ही वीडियो का निर्माण किया गया है,रणवीर चौहान और श्वेता शर्मा के अभिनय से सजे “घिच्चू बांगू” वीडियो को दर्शक शुरुआती दौर में ही खूब पसंद कर रहे हैं,ये गीत आज की पीढ़ी के लिए केशर पंवार ने लिखा है तो वीडियो में भी वही देखने को मिला,रणवीर के अभिनय और श्वेता के नखरों ने वीडियो को और भी ख़ास बना दिया।वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है और जिस गीत की धुन पर लाखों श्रोता झूम रहे हैं उसे राकेश भट्ट ने तैयार किया है।
यहाँ देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।