उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरने वाले युवा गायक सूर्यपाल श्रीवाण का ‘रूम झुम’ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हो गया है,पिछले कई दिनों से ये गीत सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहा और इंस्टा रील्स पर टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा था,दर्शकों को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए सूर्यपाल श्रीवाण ने अब इसका ऑफिसियल वीडियो दर्शकों के सामने ला दिया है।
पढ़ें यह खबर: रेशमा शाह का ये गीत शराबी मेहमानों पर कस रहा तंज,कलाकारों की एक्टिंग शानदार।
सूर्यपाल जितने आवाज के धनी हैं उतनी ही शानदार उनकी लेखनी भी रही है और समय के साथ सूर्यपाल ने इसमें मजबूत पकड़ बनाई है।रूम झुम गीत श्रोताओं को ऑडियो फॉर्मेट में ही काफी पसंद आ गया था,गीत के बोल और संगीत ने श्रोताओं को एक कर्णप्रिय गीत सुनने का अवसर दिया,ना ज्यादा धूम धड़ाका ना डीजे की चुभने वाली ध्वनि बस मन को सुकून देने वाला संगीत और उसपर सूर्यपाल की मखमली आवाज का जादू ,श्रोताओं की जुबान पर बसे इस गीत का वीडियो भी काफी शानदार तैयार किया गया है।
पढ़ें यह खबर: राजेश जोशी की एक्टिंग और सिंगिंग के कायल हुए दर्शक, पसन्द आया नया अंदाज़।
गीत सुनकर श्रोताओं को लगा कि ये एक मानसून लव सॉन्ग है और इसका वीडियो भी काफी रोमांटिक होगा लेकिन सूर्यपाल श्रीवाण ने गीत को अलग रंग में पेश किया,वीडियो में शुभ चंद्रा और दिव्या बधाणी मुख्य भूमिका में हैं,अरुण फरासी के निर्देशन में बने इस वीडियो को एक कहानी के तौर में पेश किया गया है जिसमें शुभ एक डॉक्टर की भूमिका में है और दिव्या एक ग्रामीण महिला की भूमिका में हैं जिनके पति का सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया।
पढ़ें यह खबर: इंद्र आर्य का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,अमित के साथ दिव्या का शानदार अभिनय।
दोनों एक दूसरे से मिलते हैं और मन ही मन एक दूसरे को अपना दिल दे बैठते हैं लेकिन एक दूसरे को कह नहीं पाते और शायद कहते भी तो समाज इसे स्वीकार नहीं कर पाता,वीडियो में दोनों ही कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है और अपने भावों को स्क्रीन पर उकेरने में सफल रहे,कांसेप्ट पर और काम किया गया होता तो दर्शकों तक एक बेहतरीन कहानी पहुंचाई जा सकती थी,लेकिन फिर भी अब ये वीडियो दर्शकों तक पहुँच गया है,दर्शक इसे किस नजरिए से देखते हैं ये आने वाले दिनों में पता लग पाएगा,हालाकिं अभी कहानी अधूरी सी लगती है सूर्यपाल इसपर और क्या लाने वाले हैं ये देखने वाली बात जरूर होगी।
यहाँ देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।