जौनसार क्षेत्र की प्रसिद्ध लोकगायिका रेशमा शाह का नया गीत “वासी कू सयाणू” स्वर संगम स्टूडियो से रिलीज़ हुआ है,उत्तराखंड के लोकसंगीत में योगदान के लिए वर्ष 2021 में रेशमा शाह उत्साद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं,पहाड़ में शराब के चलन पर व्यंग्य करता उनका ये वीडियो गीत भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
जौनसार क्षेत्र आज भी अपनी सभ्यता एवं संस्कृति के लिए जाना जाता है,खान पान से लेकर यहाँ के निवासी आज भी अपनी परम्पराओं को बखूबी निभा रहे हैं,जौनसारी गीतों में मेहमान नवाजी पर कई गीत बने हैं जो पूरे उत्तराखंड में डीजे पर खूब धमाल मचाते हैं,मेहमान नवाजी होगी तो शराब का जिक्र जरूर होगा ऐसा ही एक वीडियो गीत ‘वासी कू सयाणु‘ स्वर संगम स्टूडियो से रिलीज़ हुआ है।
पढ़ें यह खबर: कुमाउनी गीतों में छाई हिमुली,एक और गीत हुआ रिलीज़,श्रोताओं ने लुटाया प्यार।
वासी कू सयाणू गीत को राज सावन ने लिखा है और इसमें रेशमा शाह और राज सावन ने स्वर दिए हैं,गीत को सावन ने ही संगीत दिया है,वीडियो में स्वीटी पंवार,पूरण सिंह रावत,दिनेश कुमार एवं प्रवीन धनाई मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का फिल्मांकन,सम्पादन एवं निर्देशन हेमराज पंवार ने किया है।
पढ़ें यह खबर: प्यार के बेवफाई का सबसे दर्द भरा यह गीत, जो प्यार करने वालों को रूला देगा
शानदार गीत संगीत के साथ ही वीडियो भी काफी मनोरंजक तैयार किया गया है,वीडियो में दोनों ही गायक अपने गीत का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे हैं,वीडियो में पूरण सिंह रावत और दिनेश कुमार ने शानदार अभिनय किया है,वीडियो शराबी मेहमानों पर व्यंग्य रूप में तैयार किया गया है जो कहीं मेहमानदारी में पहले से ही माहौल बनाकर जाते हैं और लुड़कते ढलकते अपने गंतव्य तक पहुँचते हैं।
देखिए ये शानदार वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।