उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,संगीत जगत में आए दिन नए कलाकार अपनी कला से दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ जाते हैं,कहते हैं कला किसी उम्र की मोहताज नहीं होती बस अपने हुनर को सही दिशा में लगाने की देर होती है,उत्तराखंडी संगीत जगत में इन दिनों पुष्पा बिष्ट अपनी गायिकी से श्रोताओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
जीजा राम सिंह,द्यूरा मोहना,मायादार भौंरा,नी जाण बाबा देहरादून जैसे कई गीतों से श्रोताओं के बीच अपनी गायिकी का जादू बिखेरने वाली पुष्पा बिष्ट का नया गीत सजणा मिली गे रिलीज़ हो गया है,पहाड़ी जग्वाल चैनल के बैनर तले प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में इस गीत को रिलीज़ किया गया है।
पढ़ें यह खबर: Fair lovely पर बने इस पहाड़ी गीत ने मचाया धमाल, हंसकर लोट पोट हुए दर्शक
सुरेंद्र सिंह बिष्ट के लिखे इस गीत को ज्योति प्रकाश पंत ने संगीत से सजाया है,प्रमोशनल वीडियो में अंशिका राणाकोटि ने अभिनय किया है,पंकज डबराल ने वीडियो का संपादन किया है।वीडियो में अंशिका उत्तराखंड के पारम्परिक परिधानों में काफी खूबसूरत लग रही हैं,गीत में स्त्री के श्रंगार को पूरा करने वाले आभूषणों चूड़ी,बिंदी,घुँघुरु,चुनरी जैसे शब्दों का बखूबी प्रयोग किया गया है जो किसी भी नारी की सुन्दरता में चार चाँद लगा देते हैं।
पढ़ें यह खबर: सोनपाल के इस गीत ने टूटे दिल वालों को इमोशनल कर दिया,पुरानी यादों में खोए श्रोता
सुरेंद्र सिंह बिष्ट कई खूबसूरत गीतों की रचना कर चुके हैं इनका लिखे विदाई गीत बाबा की लाडुली जिसमें मंजू नौटियाल ने आवाज दी है को भी श्रोताओं ने खूब पसंद किया है और सजणा मिली गे गीत रिलीज़ होते ही श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है,प्रमोशनल वीडियो में पुष्पा बिष्ट अपने गीत का भरपूर आनंद लेती नजर आ रही हैं।
यहाँ देखिए ये गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।